आंद्रे रसेल के तूफान ने शाहरुख खान को जबरा फैन बना दिया

पंजाब के खिलाफ आंद्रे रसेल की पारी देख शाहरुख खान ने भी किया ट्वीट।

Advertisement

Andre Russell And Shah Rukh Khan (Image Credit- Twitter)

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है, जहां टीम को जीत की पटरी पर लाने का काम किया धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल और तेज गेंदबाद उमेश यादव ने। पंजाब के खिलाफ मैच में KKR की टीम पहले ओवर से ही पकड़ बना चुकी थी, जहां ये पकड़ आखिर तक जारी रही और टीम ने जीत की कहानी लिख दी। वहीं KKR की इस जीत से हर कोई खुशी से झूम रहा है, तो दूसरी ओर कोलकाता टीम के मालिक यानी की अभिनेता शाहरुख खान भी आंद्रे रसेल की पारी देख खुद को रोक नहीं पाए।

Advertisement
Advertisement

आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी देख शाहरुख खान को ट्वीट करना ही पड़ा

काफी लंबे समय से आंद्रे रसेल अपने पुराने रंग में नहीं आ रहे थे, लेकिन उसके बावजूद टीम को इस खिलाड़ी पर भरोसा था और ऑक्शन से पहले ही KKR की टीम ने रसेल को रिटेन कर लिया था। वहीं आंद्रे रसेल भी टीम की कसौटी पर खरे उतरे और पंजाब के खिलाफ इस खिलाड़ी के बल्ले का ऐसा तूफान आया हर कोई आसमान में ही देखता रह गया। पंजाब के खिलाफ वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 8 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए और टीम को जीता दिया।

*पंजाब के खिलाफ आंद्रे रसेल की पारी देख शाहरुख खान ने भी किया ट्वीट।
*SRK ने लिखा-फिर से स्वागत है रसेल, गेंद को हवा में देखे काफी समय हो गया था।
*साथ ही किंग खान ने उमेश यादव और कप्तान अय्यर को लेकर भी लिखा।
*टीम के लिए काफी समय बाद आया है किंग खान का ऐसा कोई ट्वीट।

शाहरुख खान के तारीफ वाले ट्वीट पर एक नजर

 

पंजाब के बल्लेबाज हो गए फेल

कल रात हुए मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, जहां मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम सिर्फ 137 रन ही बना पाई और KKR की तरफ से उमशे यादव और टिम साउदी ने घातक गेंदबाजी की। जिसके बाद रसेल के सुपर शो के बदौलत KKR टीम जीत गई, वहीं लीग में KKR टीम की ये दूसरी जीत है।

Advertisement