शाहरुख खान ने कुछ इस तरह किया टीम के नयें कप्तान दिनेश कार्तिक का स्वागत - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाहरुख खान ने कुछ इस तरह किया टीम के नयें कप्तान दिनेश कार्तिक का स्वागत

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 11 वें सीजन के लिए आखिरकार 4 मार्च की सुबह को कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी जिसमे उन्होंने इस सीजन नीलामी के दौरान दिनेश कार्तिक को ख़रीदा था जिन्हें अब टीम का कप्तान बना दिया गया है. कोलकाता की टीम आईपीएल की सफल टीमों में से एक है जो अपने घरेलू मैदान में शानदार खेल दिखाने के साथ दूसरी मजबूत टीमों को भी उन्हीं के घर में हारने का दम रखती है.

शाहरुख खान ने किया स्वागत

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के सह मालिक और बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपनी टीम के नयें कप्तान का स्वागत किया है और उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि कार्तिक केकेआर टीम को उसी स्तर पर रखेंगे जिसके लिए उनकी टीम पहचानी जाती है जहाँ से टीम को पिछले कप्तान ने छोड़ा था उसे ही कार्तिक आगे बढाने की कोशिश करेंगे.

ट्विट कर जताई खुशी

शाहरुख खान ने दिनेश कार्तिक को कप्तान बनायें जाने के बाद ट्विट करते हुए लिखा कि “हम सभी इस आईपीएल सीजन में दिनेश कार्तिक का अपनी टीम के कप्तान के रूप में स्वागत करते है और हमारे पिछले सिजनो के कप्तान की तरह आप भी उसी तरह टीम को आगे ले जाने का काम करेंगे.” ये सारी बातें शाहरुख खान ने अपने ट्विट में लिखी.

यहाँ पर देखिये शाहरुख खान का ट्विट

कार्तिक के सामने रहेगी बड़ी चुनौती

आईपीएल के पहले सीजनों की बात करें तो दिनेश कार्तिक ने सिर्फ दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कप्तानी का भार संभाला है और वो भी सिर्फ कुछ मैच के लिए साथ ही कार्तिक को घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी का अनुभव है लेकिन आईपीएल आने वले सीजन में उन्हें एक कप्तान के रूप में ही अब पूरा सीजन खेलना है जो उनके लिए काफी बड़ी चुनौती होगी. भले ही 32 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल के पिछले 10 सीजन से हिस्सा रहे हो लेकिन उन्हें कप्तान के रूप में अभी तक किसी भी टीम ने नहीं देखा था.

close whatsapp