अपनी ड्रीम हैट्रिक में विराट कोहली के अलावा इन दो भारतीय बल्लेबाजों को आउट करना चाहते हैं शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर आउट किया था।

Advertisement

Shaheen Afridi. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी ड्रीम हैट्रिक विकेट का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वो अपनी ड्रीम हैट्रिक विकेट में मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के किस तीन स्टार बल्लेबाजों को आउट करना चाहेंगे। अफरीदी अपनी ड्रीम हैट्रिक विकेट में जिन तीन भारतीय बल्लेबाजों का विकेट लेना चाहते हैं उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं।

Advertisement
Advertisement

ईएसपीएन क्रिकइन्फो द्वारा होस्ट किए गए 25 सवालों में अपने ड्रीम हैट्रिक विकेट के खुलासा करते हुए अफरीदी ने कहा कि, “रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली।”अफरीदी ने खुलासा किया कि भारतीय टीम के खिलाफ प्रदर्शन करना उनके लिए 2021 का मुख्य आकर्षण था।

मेरा सबसे यादगार प्रदर्शन भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान रहा- शाहीन अफरीदी

वहीं न्यूज 18 से बातचीत करने के दौरान शाहीन अफरीदी ने कहा कि, “मैंने इससे पहले भी कई यादगार प्रदर्शन किए थे। इसमे टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने की उपलब्धि भी शामिल है। लेकिन मेरे लिए भारत के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2021 में किया प्रदर्शन सबसे खास है, क्योंकि इसके जरिए पहली बार हमें विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत मिली थी। वैसे भी भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों का रोमांच अलग ही होता है। मेरे लिए 2021 अच्छा रहा है।”

आपको बता दें कि शाहीन अफीरीद ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग मैच में इन तीनों भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उस मैच में शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चार ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर आउट किया था। अफरीदी ने अपने दमदार यार्कर से उनका स्टंप उखाड़ दिया था। इसके बाद अफरीदी ने केएल राहुल को 3 रन पर बोल्ड किया था। इसके बाद उन्होंने अपना तीसरा शिकार विराट कोहली को बनाया था। अफरीदी ने कोहली को 57 रन पर आउट किया था।

Advertisement