पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को नहीं है बाबर आजम पर भरोसा लेकिन शाहीन अफरीदी दे रहे राष्ट्रीय टीम के कप्तान को पूरा समर्थन

शाहीन शाह अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक तस्वीर साझा की है जिसके मुताबिक वो बाबर आजम का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं जो इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं है।

Advertisement

Team Pakistan (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान टीम ने आज यानी 13 मार्च को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए अपने खेमे की घोषणा की। इस 15 सदस्यीय टीम में बाबर आजम को शामिल नहीं किया गया है। वर्कलोड की वजह से उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में आराम दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

तमाम रिपोर्ट के मुताबिक शाहीन शाह अफरीदी को बाबर आजम की जगह कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए था लेकिन उन्हें भी आराम दिया गया है। बाबर की जगह इस सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी शादाब खान करेंगे। अब इसी को लेकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपना पक्ष रखा।

इस समय खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स (LQ) के कप्तान शाहीन अफरीदी ने काफी अच्छी कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में लाहौर फ्रेंचाइजी इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर है। रिपोर्ट की मानें तो टीम मैनेजमेंट ने शाहीन को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी नहीं सौंपी है और उन्हें आराम दिया गया है।

शाहीन शाह अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक तस्वीर साझा की है जिसके मुताबिक वो बाबर आजम का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं जो इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं है।

शादाब खान ने अपनी कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

शादाब खान जो अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे हैं उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि किसी भी खिलाड़ी को यह बात पता नहीं थी कि उनको इस सीरीज में आराम मिलेगा।

जियो न्यूज के मुताबिक शादाब खान ने कहा कि, ‘ना ही मुझे, ना ही मोहम्मद रिजवान और ना ही बाबर आजम को यह बात पता थी कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में हमें आराम दिया जाएगा। यह बात मुझे आपसे सुनने को मिल रही है। अगर ऐसा कुछ होता तो हमें पहले ही बता दिया गया होता।’

Advertisement