बहुत जल्द क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी - क्रिकट्रैकर हिंदी

बहुत जल्द क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी

शाहीन शाह अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में कुछ तस्वीरों को साझा किया है जिसमें वो PSL फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स के साथ वार्म अप मुकाबला खेल रहे हैं।

Shaheen Afridi (Image Source: Getty Images)
Shaheen Afridi (Image Source: Getty Images)

ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के घुटने में चोट लग गई थी। उनको ये चोट फाइनल मैच में एक कैच पकड़ने के दौरान लगी। हालांकि अब शाहीन अफरीदी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और बहुत जल्द क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं।

बता दें, इस चोट की वजह से शाहीन कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में खेल नहीं पाए थे। पाकिस्तान को भी उनकी कमी काफी खली क्योंकि ना तो वो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला अपने नाम कर पाए और ना ही टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज कर पाई। शाहीन ने काफी अच्छी तरह से अपना रिहैब पूरा किया और अब वो राष्ट्रीय टीम में जबरदस्त वापसी करने को देख रहे होंगे।

लाहौर कलंदर्स के साथ वार्म अप मुकाबले की तस्वीरों को शाहीन अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में साझा किया

बता दें, शाहीन शाह अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में कुछ तस्वीरों को साझा किया है जिसमें वो PSL फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स के साथ वार्म अप मुकाबला खेल रहे हैं। वो पहले से ज्यादा काफी फिट दिख रहे हैं।

बता दें, शाहीन अफरीदी लाहौर कलंदर्स के कप्तान है और वो खुद यही चाहेंगे कि एक और बार अपनी टीम को यह खिताब जिताए। 13 फरवरी को लाहौर टीम का ओपनिंग मुकाबला मुल्तान सुलतान के साथ है और आशंका लगाई जा सकती है कि शाहीन शाह अफरीदी इस मैच में जबरदस्त वापसी करें।

चोटिल होने की वजह से पाकिस्तानी तेज गेंदबाज एशिया कप 2022 से भी बाहर रहे थे लेकिन इस बार वो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को यह खिताब जिताने की काफी कोशिश करेंगे। बता दें, शाहीन शाह अफरीदी ने राष्ट्रीय टीम की ओर से 25 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.87 के औसत से 99 विकेट झटके हैं। 32 वनडे में उन्होंने 23.87 के औसत से 62 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि 47 टी-20 में उन्होंने 22.38 के औसत से 58 विकेट हासिल किए हैं।

close whatsapp