'मेन्टल Peace के लिए मैच देख रहा था यहां तो Rest In Peace वाली हालत है'- विराट के आउट होते ही फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेन्टल Peace के लिए मैच देख रहा था यहां तो Rest In Peace वाली हालत है’- विराट के आउट होते ही फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे विराट कोहली।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला इस वक्त श्रीलंका के कैंडी में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला जो अभी तक सही साबित होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इस मैच में अब तक सिर्फ 7 ओवर का खेल हुआ और भारत के दो बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं।

पल्लेकेले में इस वक्त बादल छाए हैं और ओवरकास्ट कंडीशन होने की वजह से पाकिस्तानी गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है। उसी का फायदा पाकिस्तानी गेंदबाज खूब उठा रहे हैं और उन्होंने शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाज को जमकर परेशान किया। टीम इंडिया के बल्लेबाज शुरू से ही उनके खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे।

टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। उसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए। हमेशा की तरह आज भी फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी। उन्होंने आते ही नसीम शाह के खिलाफ चौका भी लगाया और ऐसा लग रहा था की वो आज एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन अगले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने उन्हें बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। विराट सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मैच की बात करें तो इस वक्त 8 ओवर का खेल हो चुका है और भारत दो विकेट के नुकसान पर 42 रन बना चुका है। क्रीज पर इस वक्त श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल मौजूद हैं और दोनों ही बल्लेबाजों की कोशिश यहां से एक बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने की होगी।

भारत पाकिस्तान मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

विराट के आउट होने के बाद फैंस ने दिए सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे रिएक्शन