पाकिस्तान सुपर लीग में भारतीय खिलाड़ियों को लेकर शाहिद आफरीदी ने प्रकट की अपनी इच्छा

Advertisement

Shahid Afridi. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच में पिछले कुछ सालों से रिश्तें बेहद खराब चल रहे है, जिस कारण दोनों देशों की टीम एक दूसरे के यहाँ दौरा तक नहीं कर रही है जिस कारण ये दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेल रही है. इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान प्रीमियर लीग इन दोनों के लिए काफी बड़े टूर्नामेंट है.

Advertisement
Advertisement

इन दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे की इस टी-20 लीग का हिस्सा भी नहीं बनते है. पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों ने आईपीएल के पहले सीजन में हिस्सा जरुर लिया था लेकिन इसके बाद मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने को लेकर साफ तौर पर मना कर दिया गया और यदि पीएसएल की बात करे तो अभी तक इस टूर्नामेंट के 3 सीजन में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने हिस्सा नही लिया है.

हमें एकबार प्रयास करना चाहिए

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी जो पीएसएल में कराची किंग्स टीम का हिस्सा है उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का न्यौता दिया है. आफरीदी ने मीडिया से बात करते हुए इस बारे में कहा कि “हमें उन्हें पीएसएल में खेलने के लिए एक बार बुलाना तो चाहिए, मैं जानता हूँ कि यह कठिन काम है क्योंकि उन्हें सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना होता है. लेकिन हमें कम से कम पीएसएल के अगले सीजन में उन्हें खेलने के बुलाना तो चाहिए.”

सिर्फ उन्हें बुलाओं जो पाकिस्तान आ सकते है

शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर अपने इस बयान में आगे कहा कि “ये काफी बड़ा कदम है लेकिन हमें इस बात को आगे ध्यान में रख कर विदेशी खिलाड़ियों को बुलाना होगा जो पाकिस्तान में भी खेलने के लिए राज़ी हो सके जब उनकी जरूरत हो.” शाहिद आफरीदी की कराची किंग्स का सफर पाकिस्तान में सुपर लीग में उस समय खत्म हो गया जब दूसरे एलीमिनेटर मैच में डैरेन सैमी की पेशावर जालिमी ने हराकर फाइनल में अपनी जगह को बना लिया.

Advertisement