शाहिद अफरीदी का घूमा दिमाग, अब भारत को लेकर आईसीसी पर लगाया हैरान करने वाला आरोप

भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया है।

Advertisement

ICC and Shahid Afridi (Image Credit- Twitter)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप में 2 नवंबर को हुए मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया। इस वर्षा बाधित मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में पहुंचने की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। भारत से मिले 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटन दास के 21 गेंदों में बनाए गए अर्धशतक से लग रहा था कि बांग्लादेश इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया ने बारिश के बाद पलटवार करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। मैच में बारिश ने बांग्लादेश के किए कराए पर पानी फेर दिया और जिस बांग्लादेश ने बारिश होने से पहले बिना कोई विकेट गवाएं 7 ओवर में 66 रन बना लिए थे, वो बांग्लादेश अगले 9 ओवरों में 85 रन नहीं बना पाई और इस मैच को गंवा दिया। बता दें कि बारिश की वजह से मैच में बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया।

साथ ही मैच के दौरान एक ऐसी भी घटना हुई, जिसपर क्रिकेट को समझने वाले और पंडितों ने इस बात पर विश्वास नहीं किया। वहीं भारतीय पारी के 16वें ओवर में विराट कोहली के एक इशारे के बाद अंपायर द्वारा नो बाॅल दिए जाने को लेकर शाकिब अल हसन को खुश नहीं दिखे। उसके बाद जब बांग्लादेश बल्लेबाजी करने आई तो विकेट कीपर नुरुल हसन ने विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप भी लगाया था।

अफरीदी ने लगाया आईसीसी पर बड़ा आरोप

मैच में हुई इस घटना के बाद क्रिकेट के गलियारों में इस बात को लेकर काफी चर्चा होने लगी थी, क्रिकेट विशेषज्ञ, पंडित और फैंस ने इस मामले को लेकर अपने-अपने विचार रखे। और इसी कड़ी में अब नया नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का जुड़ गया है। अफरीदी ने भारत और आईसीसी को लेकर बड़ा बयान दिया है

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने समा टीवी में दिए अपने इंटरव्यू में भारत और आईसीसी को लेकर काफी बड़ा बयान दिया है। अफरीदी ने कहा कि, मैच में शाकिब अल हसन ने जैसा कहा था वैसा हमें स्क्रीन में दिखा। आपने मैदान देखा कि मैदान कितना गीला था लेकिन मुझे लगता है आईसीसी कहीं ना कहीं भारत की तरफ झुकी हुई है।

वे इस बात को निश्चित करना चाहते हैं कि, भारत किसी भी कीमत पर सेमीफाइनल में पहुंच जाए और अंपायर भी ऐसे थे भारत और बांग्लादेश मैच में, कि दुनिया जानती है कि उन्हें अंपायरिंग का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलेगा।

इसके अलावा अफरीदी ने आगे कहा मुझे पता है क्या हुआ मैदान पर, बारिश की मात्रा को देखते हुए गेम को तुरंत शुरू कर दिया जाता है। यह कहीं ना कहीं दर्शाता है कि भारत के खिलाफ जब आप मैच खेलते हैं तो आईसीसी पर दबाव होता है। लेकिन इसके अलावा भी कई कारण भी होते हैं जो मैच को प्रभावित करते हैं।

इसके अलावा अफरीदी ने आगे कहा हालांकि फिर भी लिटन दास के नेतृत्व में बांग्लादेश ने सकारात्मक क्रिकेट खेला और 6 ओवर के बाद, देखकर लग रहा था कि अगर बांग्लादेश टीम ने दो-तीन ओवर और बल्लेबाजी की, तो मैच जीते थे। कुल मिलाकर बांग्लादेश ने मैच में शानदार खेल दिखाया।

Advertisement