‘क्या कोचिंग करेंगे वो’- मिकी आर्थर को Online कोच बनाने की खबर पर बोले शाहिद अफरीदी
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिकी आर्थर पाकिस्तान की टीम को ‘ऑनलाइन कोचिंग’ देंगे।
अद्यतन - जनवरी 31, 2023 12:09 अपराह्न

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही मिकी आर्थर को अपनी टीम का ऑनलाइन कोच नियुक्त कर सकता है। पीसीबी के इस फैसले सुनने के बाद हर क्रिकेट फैंस की तरह पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी भी हैरान थे। इसी बीच अफरीदी ने क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि उन्होंने ‘ऑनलाइन कोच’ के बारे में खबर सुनी, लेकिन उन्हें लगता है कि यह विचार काम नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने विदेशी कोच के प्रति बोर्ड के लगाव पर भी नाराजगी जाहिर की। उनका मानना है कि पाकिस्तान में भी अच्छे कोच हैं और ऐसे में किसी विदेशी को ऑनलाइन कोच नियुक्त किए जाने का फैसला उन्हें समझ नहीं आया।
ऑनलाइन कोचिंग को लेकर भड़के शाहिद अफरीदी
Paktv.tv से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि, “मैंने भी अभी अभी खबर सुनी। मुझे तो यह समझ नहीं आया कि ऑनलाइन कोचिंग कैसे होगी। पता नहीं क्या प्लान है इनका, मुझे समझ नहीं आ रहा।”
उन्होंने आगे कहा कि, “सिर्फ विदेशी कोच ही क्यों, आपके मुल्क में भी ऐसे लोग हैं जो कोच बन सकते हैं। हां PCB यह देखता है कि हमारे मुल्क के कोच बनाए जाते हैं तो वह सियासत में और पसंद-नापसंद के खिलाड़ियों में बट जाते हैं। लेकिन फिर भी हमारे यहां भी कुछ लोग हैं जो यह जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं।”
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट की मानें तो मिकी ऑर्थर बतौर टीम डायरेक्ट पाकिस्तान से जुड़ेंगे। वह टीम के हेड कोच नहीं रहेंगे और हर दौरे पर भी टीम के साथ नहीं रहेंगे। इसके साथ ही ग्रांट ब्रेडबर्न पाकिस्तान के असिस्टेंट कोच हो सकते हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड के रेहान उल-हक़ पाकिस्तान के टीम मैनेजर बन सकते हैं।