बाबर आजम को कप्तानी करते हुए नहीं देखना चाहते हैं शाहिद अफरीदी - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाबर आजम को कप्तानी करते हुए नहीं देखना चाहते हैं शाहिद अफरीदी

बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार गई थी।

Babar Azam and Shahid Afridi (Image Credit- Twitter)
Babar Azam and Shahid Afridi (Image Credit- Twitter)

हाल में ही खत्म हुए टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान का सफर एक रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा। पहले तो उसे सुपर 12 स्टेज में 2 करारी हार झेलनी पड़ी लेकिन किस्मत के सहारे वह टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि फाइनल मुकाबले में बाबर एंड कंपनी को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था।

फाइनल मैच में हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों और फैंस का यह मानना था कि बाबर को कप्तानी छोड़ कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। और अब इस पर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और बूम-बूम के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है।

बाबर आजम को लेकर शाहिद अफरीदी को लगता है कि उन्हें टी-20 क्रिकेट की कप्तानी का भार छोड़ देना चाहिए और बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। वहीं बाबर वनडे और टेस्ट में कप्तानी जारी रख सकते हैं।

शाहिद अफरीदी का बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान

बता दें कि शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को लेकर समा टीवी को दिए इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है। अफरीदी ने कहा कहा बाबर आजम कराची किंग्स के मैनेजमेंट से ज्यादा खुश नहीं था। मुझे लगता है कि उन्हें कड़ा फैसला लेना चाहिए और टी-20 क्रिकेट में कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही उन्हें टेस्ट और वनडे में टीम का नेतृत्व करना चाहिए

इसके अलावा अफरीदी ने कहा कि मैं बाबर का काफी सम्मान करता हूं और इसलिए मैं नहीं चाहता कि वह टी-20 क्रिकेट में कप्तानी का दबाव झेले। मैं चाहता हूं कि वह क्रिकेट के लंबे प्रारूपों में अपनी कप्तानी पर ध्यान दें। आपके पास शादाब, रिजवान और यहां तक ​​कि शान मसूद जैसे खिलाड़ी हैं जो टी-20 प्रारूप में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।

गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 53 रनों की पारी के अलावा बाबर आजम का बल्ला पूरे टी-20 विश्व कप में खामोस रहा था। वह सात पारियों में कुल 124 रन ही बना पाए थे।

close whatsapp