शाहिद अफरीदी अचनाक करने लगे हैं टीम इंडिया की तारीफ, बताया T20 WC जीतने का प्रबल दावेदार

दूसरे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से हराया।

Advertisement

Shahid Afridi (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम इस तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाब रही। पहले टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराया था। वहीं दूसरे मैच में भी भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत इंग्लैंड की टीम 121 रनों पर सिमट गई और भारत ये मुकाबला 49 रनों से जीतने में कामयाब रहा।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर जमकर टीम इंडिया की तारीफ की है। उनका मानना है कि भारतीय टीम टी-20 की रणनीति बनाने के लिए बहुत अलग दृष्टिकोण पर सोचना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया है।

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “भारत ने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और सीरीज जीतने का हकदार है। वास्तव में प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन, वे निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए मेरे पसंदीदा टीमों में से एक होंगे।”

यहां देखिए शाहिद अफरीदी का वो ट्वीट

भुवी की स्विंग के सामने फेल हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के भुवनेश्वर कुमार ने गजब की गेंदबाजी की है। खासकर उनकी स्विंग गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए हैं। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के लिए तो भुवी काल बन गए हैं। अबतक भुवनेश्वर कुमार ने टी-20 इंटरनेशनल में 6 बार जोस बटलर को आउट किया है।

इस सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने जोस बटलर को क्लीन बोल्ड किया था, तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया था। सीरीज का तीसरा मैच आज (10 जुलाई) खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

Advertisement