भारत के खिलाफ खेलना मुझे हमेशा अच्छा लगता था – शाहिद आफरीदी

Advertisement

Shahid Afridi. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले काफी समय द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुयीं है और विश्व क्रिकेट में इस सीरीज के रोमांच से काफी क्रिकेट प्रेमी मायूस है. भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होने की वजह से इन दोनों देशों के बीच में क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है और इसी कारण विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों को भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच नहीं खेलने को मिला है.

Advertisement
Advertisement

2007-08 में हुए आखिरी सीरीज

साल 2007-08 में भारत और पाकिस्तान के बीच में एक पूरी सीरीज खेली गयीं थी. भले ही इन दोनों टीमों के बीच में आईसीसी के इवेंट में भिडंत जरुर होती रही है. विश्व भर के फैन्स इन दोनों देशों के बीच होने मैच का काफी लुत्फ़ उठाते है. इन दोनों टीमों के बीच सीरीज के लिए कई बार कोशिश हो चुकी है लेकिन सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण मैच नहीं हों सके.

शाहिद आफरीदी को भरोसा

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भारत और पाकिस्तान की सीरीज के वाल पर जवाब देते हुए कहा कि “इस खेल के एक अम्बेसडर होते हुए हम सभी को सकरात्मक रहना चाहिए क्योंकी यही सबसे जरुरी है मुझे लगता है कि मैंने भारत में अपने जीतने भी मैच खेले है उसमे काफी मजा आया है. भारत मेक्रिच्केट एक धर्म की तरह है और उन्हें पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलते देखने में काफी मजा आता है.

स्विट्ज़रलैंड में खेल रहे टी20 सीरीज

शाहिद आफरीदी और दुनियां भर से कई पूर्व खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड में दो दिन के लिए टी20 मैच खेलने के लिए इकठ्ठा हुए थे. ये दोनों मैच सेंट मोरीट्ज़ में बर्फ के मैदान में खेला गया था. इस मैच में आफरीदी की टीम के सामने सहवाग की टीम थी जिसमे दोनों मैच में आफरीदी की टीम ने जीत हासिल की जिसके बाद आफरीदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

Advertisement