WhatApp चैट लीक करने के लिए शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी पत्रकार को लगाई फटकार!

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद रहा है बेहद निराशाजनक।

Advertisement

Shahid Afridi. (Photo Source: Twitter)

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और पीसीबी प्रमुख जका अशरफ के बीच कथित व्हाट्सएप बातचीत का खुलासा कर हलचल मचा दी है। इन चैट्स में, बाबर ने पुष्टि की कि टीम के भीतर कोई आंतरिक विवाद नहीं था। इस चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपना नजरिया साझा किया है।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि, “राशिद लतीफ की ओर से किसी की निजी चैट का खुलासा करना बहुत अप्रिय है। वह देश और देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को अपमानित कर रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने आगे टिप्पणी की कि उन्होंने बाबर द्वारा पीसीबी अध्यक्ष से संपर्क करने के प्रयास के संबंध में राशिद लतीफ के आरोपों को सुना था, लेकिन उनकी कॉल का जवाब नहीं दिया गया।

शाहिद अफरीदी ने कहा कि, “पहले, मैंने राशिद लतीफ को मीडिया में यह कहते हुए सुना था कि बाबर ने चेयरमैन को फोन किया था लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। इस टिप्पणी का जवाब देने के लिए पूरा व्हाट्सएप चैट ‘गेम’ खेला गया है। वे किसी के निजी संदेशों को लाइव टेलीविजन पर क्यों दिखाएंगे?”

बाबर आजम का चैट फिर से पाकिस्तानी मीडिया में हुआ लीक

लेकिन एक समाचार चैनल के साथ इंटरव्यू में अशरफ ने इन बातों को खारिज किया। और कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने व्यक्तिगत तौर पर कभी उनसे बात करने की कोशिश नहीं की। अशरफ ने कहा, ‘लतीफ कह रहे हैं कि मैं बाबर का फोन नहीं उठा रहा हं। उन्होंने मुझे कभी फोन किया ही नहीं। असल में चीफ क्रिकेट ऑफिसर या डायरेक्टर ऑफ इंटरनैशनल क्रिकेट से बाबर को बात करनी चाहिए।’

हालांकि अशरफ ने इस बात से इनकार किया कि बाबर के साथ उनकी कोई बात हुई है उन्होंने इंटरव्यू लेने वाले को बाबर आजम के वॉट्सऐप चैट भी भेजे हैं। यह बातचीत बाबर और पीसीबी के सीईओ सलमान नासिर से बीच हुई बातचीत का हिस्सा है और इसी बातचीत का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नासिर ने कथित रूप से बाबर से कहा कि, ‘बाबर टीवी और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि आप चेयरमैन को फोन कर रहे हैं और वे जवाब नहीं दे रहे। क्या हाल ही में आपने उन्हें फोन किया है?’ इसके बाद बाबर ने कथित रूप जवाब दिया, ‘सलाम सलमान भाई, मैंने सर को कोई फोन नहीं किया।’

यह भी पढ़ें: AFG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए अफगानिस्तान को 242 रनों की जरूरत

Advertisement