पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने मोहम्मद हैरिस के पाकिस्तान टीम में चयन को बताया 'मूर्खतापूर्ण' - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने मोहम्मद हैरिस के पाकिस्तान टीम में चयन को बताया ‘मूर्खतापूर्ण’

हैरिस ने 5 PSL मुकाबलों में 186.51 के स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।

Mohammad Haris (Photo Source: Twitter)
Mohammad Haris (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में पाकिस्तान की ओर से अपना डेब्यू किया था। उन्होंने तीनों वनडे मुकाबले खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने दो पारियों में मात्र 6 रन बनाए थे। इसी के साथ पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL) के प्रदर्शन के आधार पर वनडे मुकाबलों के लिए खिलाड़ी का चयन करना मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम का ‘मूर्खतापूर्ण फैसला’ था।

बता दें, हैरिस ने 5 PSL मुकाबलों में 186.51 के स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। लिस्ट-ए क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 23 मुकाबलों में 34 के औसत और 101.68 के स्ट्राइक रेट से 544 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले के बाद भी पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने वनडे क्रिकेट में हैरिस के चयन के लिए चयनकर्ताओं की खूब आलोचना की थी और अब इसी वजह से अफरीदी ने भी चयन समिति पर सवाल उठाए हैं।

अफरीदी ने समा टीवी पर कहा कि, “यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण फैसला था। मैं रमीज राजा को कुछ नहीं कह रहा लेकिन मोहम्मद वसीम से पूछना चाहूंगा कि उन्होंने आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया? आप उस खिलाड़ी को कैसे पाकिस्तान टीम में शामिल कर सकते हैं जिन्होंने मात्र दो टी-20 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था और आपने उनको वनडे क्रिकेट में टीम में शामिल कर लिया। क्या पाकिस्तानी कैप को कमाना इतना आसान है। अगर आपको उनके प्रदर्शन को देखकर उनको टीम में शामिल करना था तो टी-20 से शुरुआत करते।”

रिजवान के होते हुए आपने नए विकेटकीपर को टीम में जगह क्यों दी?: शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन टेस्ट और टी-20 में काफी कमाल कर रहा है। हालांकि उनका वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। रिजवान ने अभी तक 47 वनडे मुकाबलों में 28 के औसत से 982 रन बनाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों में मात्र 85 रन बनाए थे। इसी के साथ हैरिस का टीम में चयन होना कहीं ना कहीं रिजवान के भविष्य पर सवाल उठा रहा है। हालांकि अफरीदी ने रिजवान का समर्थन किया और कहा कि उनको वनडे क्रिकेट का लुफ्त उठाना चाहिए।

अफरीदी ने कहा कि, “मैं खुद चाहता हूं कि युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका मिले लेकिन उनको आप शुरुआत घरेलू क्रिकेट से करवाए। आपके पास सरफराज और रिजवान दोनों है। अभी ऐसा नहीं है कि रिजवान का क्रिकेट खत्म हो गया है और अब दूसरे खिलाड़ी को मौका दे रहे हैं। उनको कुछ अलग हटकर करने की जरूरत नहीं है। रिजवान को बस अपने खेल का लुफ्त उठाना चाहिए और वनडे क्रिकेट में आराम से रन बनाने चाहिए।”

close whatsapp