धोनी के जादुई टिप्स से शाहरुख खान ने तमिलनाडु के लिए जीता सैयद मुश्ताक ट्रॉफी

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के फाइनल में शाहरुख खान ने 15 गेंदों में नाबाद 33 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement

MS Dhoni and Shahrukh Khan. (Photo Source: Twitter)

शाहरुख खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में बल्लेबाजी का शानदार नजारा पेश किया और तमिलनाडु को अपने लगातार दूसरे खिताब दिलाया। तमिलनाडु को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य मिला था जो किसी भी तरह से आसान नहीं था। कर्नाटक की टीम एक वक्त इस मैच में मजबूत पकड़ बना चुकी थी।

Advertisement
Advertisement

लेकिन शाहरुख की वो 33 रनों की धुआंधार पारी ने पुरे मैच का रूख पलट दिया। इसी बीच शाहरुख खान ने डेथ ओवरों की अपनी क्षमता के बारे में बोलते हुए बड़ा बयान दिया है, इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी की एक सलाह को याद किया जो उन्हें इस IPL में मिली थी।

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से शाहरुख खान ने कहा कि, “उन्होंने मुझे फिनिशर की भूमिका की एक स्पष्ट तस्वीर दी और मुझे विश्वास करने के लिए कहा कि आप उस विशेष दिन जो कुछ भी कर रहे हैं वह सही है, क्योंकि आप सबसे अच्छे जज हैं और केवल आप ही जानते हैं कि पीछा करते समय आपके दिमाग में क्या चल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैंने यह भी स्वीकार किया है कि फिनिशर की भूमिका थोड़ी मुश्किल है। जब आप अच्छा करते हैं, तो आप शीर्ष पर होते हैं और यदि आप असफल होते हैं, तो सभी आपको दोष देते हैं।” धोनी यकीनन अब तक के सबसे महान फिनिशरों में से एक हैं, शाहरुख को डेथ ओवरों के बारे में बात करने के लिए इससे बेहतर व्यक्ति नहीं मिल सकता था।

धोनी ने कब दिया था शाहरुख को गुरुमंत्र

बता दें कि इस साल IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के एक मैच के दौरान धोनी और शाहरुख काफी देर तक बातचीत करते हुए नजर आए थे, दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। शाहरुख ने खुद सोशल मीडिया पर वो तस्वीर साझा कर बताया था कि वह धोनी से क्रिकेट को लेकर बहुत कुछ सीख रहे हैं।

Advertisement