फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले शेख रशीद, एक समय वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद छोड़ चुके थे

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी शेख रशीद ने अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisement

Shaik Rasheed (Photo Source: Getty Images)

शेख रशीद ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत U19 की ओर से शानदार अर्धशतक बनाया और यश धुल के नेतृत्व वाली टीम को अपना 5 वां U19 विश्व कप खिताब जीतने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और अब, रशीद ने कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि टूर्नामेंट के दौरान कोविड -19 से संक्रमित होने के बाद वह विश्व कप में दोबारा खेलेंगे।

Advertisement
Advertisement

रशीद ने यह भी कहा कि जब वह क्वारंटाइन में थे, तो उन्हें लगा कि इस टूर्नामेंट में उनका सफर समाप्त हो चुका है। क्रिकबज्ज के साथ एक बातचीत में रवि कुमार ने कहा कि, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि टूर्नामेंट में मेरे पास एक और मौका था। मैंने टूर्नामेंट में और हिस्सा लेने की उम्मीद छोड़ दी थी। लगातार कोविड टेस्ट और 15-दिवसीय क्वारंटाइन और मुझे लगा कि मेरे लिए टूर्नामेंट समाप्त हो गया है।”

वीवीएस लक्ष्मण और कोचिंग स्टाफ ने हमेशा सकारात्मक मानसिकता पैदा करने की कोशिश की: शेख रशीद

शेख रशीद ने यह भी खुलासा किया कि भारतीय सपोर्ट स्टाफ ने खिलाड़ियों को काफी प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि सहयोगी स्टाफ नियमित रूप से वीडियो कॉल के जरिए खिलाड़ियों के संपर्क में थे। रशीद ने कहा, “उस समय सहयोगी स्टाफ ने हमें अच्छी तरह से समर्थन दिया है, हमें प्रेरित किया है। हम अलग-थलग थे और वो नियमित वीडियो-कॉलिंग करते थे और हमें यह समझाने की कोशिश करते थे कि इसे एक संक्षिप्त चोट विराम के रूप में माना जाए, न कि एक कोविड व्यवधान के रूप में।”

यह कहते हुए कि वीवीएस लक्ष्मण ने कोविड -19 से संक्रमित खिलाड़ियों को बताया कि उनके लिए टूर्नामेंट खत्म नहीं हुआ है, रशीद ने अंत में यह भी कहा कि सहयोगी स्टाफ ने विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों में सकारात्मक मानसिकता पैदा की।

युवा बल्लेबाज ने कहा कि, “कोच और वीवीएस लक्ष्मण सर कॉल पर रहते थे और वो मुझे बताते थे कि टूर्नामेंट में खेलने के लिए और भी बहुत कुछ है – क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल, फाइनल और वो सभी मैच मैंने खेला। उन्होंने हमेशा सकारात्मक मानसिकता पैदा करने की कोशिश की।”

Advertisement