शाकिब अल हसन के लिए शानदार रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाकिब अल हसन के लिए शानदार रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज

शाकिब अल हसन हाल ही के दिनों में विवादों में फंस गए थे।

Image Credit-getty
Image Credit-getty

हाल ही में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया, वहीं सीरीज में शाकिब अल हसन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। अक्सर विवादों में रहने वाले शाकिब इस बार अच्छे खेल को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसने बांग्लादेश क्रिकेट का नाम भी काफी मायनों में रोशन किया है।

शाकिब अल हसन ने बनाया खास रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन बांग्लादेश टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं, साथ ही वो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करने का दम रखते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी उनका अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है, जिसकी बदौलत उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ।

*शाकिब टी-20 क्रिकेट में 1 हजार रन और 100 विकेट लेने वाले बने पहले पुरूष क्रिकेटर
*ऐसा कारनामा करने वाले वो बने तीसरे क्रिकेटर।
इससे पहले महिला क्रिकेटर एलिसे पेरी और निदा डार के नाम था ये रिकॉर्ड।
*5वें टी-20 में शाकिब ने ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम।
*आखिरी मैच में शाकिब ने 9 रन देकर लिए 4 विकेट।
*शाकिब को आखिरी मैच के लिए मिला मैन ऑफ द मैच।
*साथ ही शाकिब अल हसन ने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता।

शाकिब अल हसन ने अपने प्रदर्शन पर क्या बोला?

बांग्लादेश के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये टी-20 सीरीज किसी सपने से कम नहीं थी, पहले लगातार 3 मैच जीतना और फिर 4-1 से सीरीज अपने नाम कर बांग्लादेश टीम ने बताया दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं। वहीं विवादों को पीछे छोड़ते शाकिब ने भी एक बार फिर आलोचकों को अपने प्रदर्शन से जवाब दिया है।

*मैं अभी भी अपने खेल एंजॉय कर रहा हूं- शाकिब।
*शाकिब अल हसन ने कहा कि ये सभी साथी खिलाड़ियों की मदद से हासिल हुआ है।
*हम हर क्षेत्र में सुधर की कर रहे हैं कोशिश।
*साथ ही शाकिब ने कहा कि ये सीरीज काफी शानदा रही।

close whatsapp