भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
PAK vs BAN: मोहम्मद रिजवान नहीं थे तैयार, फिर शाकिब अल हसन ने की ऐसी हरकत जिसको देख फील्ड अंपायर भी रह गए दंग
यह सब देखने को मिला पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33वें ओवर में।
अद्यतन - Aug 25, 2024 6:33 pm

इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के खेल का पांचवा दिन शुरू हो चुका है और पाकिस्तान टीम इस समय काफी खराब स्थिति में है।
हालांकि, मैच के दौरान बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, मोहम्मद रिजवान से काफी निराश लगे और उन्होंने गुस्से में उनकी तरफ जोर से गेंद फेंकी। यह सब देखने को मिला पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33वें ओवर में।
दरअसल, शाकिब अल हसन गेंद फेंकने जा रहे थे, लेकिन मोहम्मद रिजवान तैयार नहीं थे। शाकिब ने भी बिल्कुल अंत समय में यह देखा कि रिजवान तैयार नहीं है। इसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर रुके और उन्होंने गुस्से में गेंद विकेटकीपर लिटन दास की ओर फेंकी।
फील्ड अंपायर Richard Kettleborough शाकिब की इस हरकत से खुश नहीं दिखे और उन्होंने मुड़कर बांग्लादेशी खिलाड़ी को घूर कर देखा। इसके बाद रिचर्ड और बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हसन शांतो के बीच कुछ बात हुई। हालांकि, कुछ ही सेकंड बाद शाकिब अल हसन ने अपने ओवर की अगली गेंद फेंकी जिस पर मोहम्मद रिजवान ने एक रन लिया।
यहां देखें वीडियो
Shakib 😭😭🤣🤣 #PakistanCricket #PAKvBAN #ShakibAlHasan pic.twitter.com/sgBE5kRqYm
— Jack (@jackyu_17) August 25, 2024
मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी को 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी थी। जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 565 रन बनाए। टीम की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 191 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। मुशफिकुर रहीम के अलावा शदमन इस्लाम ने 93 रन बनाए, जबकि मेहदी हसन मिराज ने 77 रनों का योगदान दिया। लिटन दास ने 56 रन बनाए।
पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में अभी तक काफी खराब बल्लेबाजी की है और उन्होंने पांचवे दिन के लंच ब्रेक तक 108 रन पर छह विकेट खो दिए हैं। वो अभी भी 9 रन पीछे हैं। पाकिस्तान को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें जल्द से जल्द इस मैच में वापसी करनी होगी और इसके लिए उन्हें महत्वपूर्ण साझेदारी करने की बेहद जरूरत है।