आखिर शाकिब अल हसन को हुआ क्या? वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही वापस लौट गए बांग्लादेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर शाकिब अल हसन को हुआ क्या? वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही वापस लौट गए बांग्लादेश

बांग्लादेश को अब अपना अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है।

Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)
Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)

इस समय भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है और इस शानदार टूर्नामेंट के बीच में ही बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वापस ढाका लौट गए हैं। तमाम लोग इस चीज से काफी हैरान है कि आखिर क्यों शाकिब अल हसन ने अपनी टीम का साथ बीच टूर्नामेंट में ही छोड़ दिया है और वो अपने घर वापस लौट गए हैं?

दरअसल अपने फॉर्म को वापस हासिल करने के लिए शाकिब अल हसन ने यह फैसला लिया है। जहां एक तरफ टीम के बाकी खिलाड़ी नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कोलकाता रवाना हो गए हैं वहीं दूसरी ओर शाकिब अल हसन ने वापस ढाका जाने का फैसला किया। वो वहां जाकर अभ्यास करेंगे। यही नहीं शाकिब के साथ उनके मैंटर नजमुल आबेदीन फहीम भी ढाका के लिए रवाना हो चुके हैं।

बता दें, अभी तक शाकिब अल हसन का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है और यही वजह है कि उनकी टीम भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही है। फहीम ने इस बात का खुलासा किया कि शाकिब अल हसन ढाका पहुंच चुके हैं और वो वहां 3 दिन जमकर अभ्यास करेंगे और उसके बाद कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

फहीम ने ESPNक्रिकइंफो को बताया को बताया कि, ‘शाकिब अल हसन आज ढाका पहुंच चुके हैं और यहां वो तीन दिन अभ्यास करेंगे। आज, कल और परसो। इसके बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान वापस कोलकाता लौट जाएंगे। उन्होंने आज यानी 25 अक्टूबर को अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है।’

बांग्लादेश को अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है

बता दें, बांग्लादेश ने अभी तक इस टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अंक तालिका में 9वें पायदान पर है।

बांग्लादेश को अब अपना अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। बांग्लादेश के तमाम फैंस यही चाह रहे होंगे कि शाकिब अल हसन इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।

 

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें- डे-नाइट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- IPL 2025 में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट- विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी-