क्रिकेट छोड़ अब राजनीति के दंगल में उतरने की तैयारी में हैं शाकिब अल हसन?

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 मिनी-ऑक्शन से पहले शाकिब अल हसन को रिलीज कर दिया है।

Advertisement

Shakib al Hasan. (Image Source: Getty Images)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान और आइकोनिक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) सत्तारूढ़ अवामी लीग से नामांकन की पुष्टि मिलने के बाद बांग्लादेश के 12वें संसदीय चुनाव में बतौर प्रत्याशी उतर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपने लोकल जिले मगुरा-1 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जहां 7 जनवरी को मतदान होना है। आपको बता दें, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान फिलहाल 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ हालिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान लगी उंगली की चोट से उबर रहे हैं, और मैदान पर उनकी वापसी की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

राजनीति के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं Shakib Al Hasan

इस बीच, शाकिब बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, जो पिछली बार नरैल से सांसद चुने गए थे। मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) को इस साल फिर से नामांकन मिला है, और वह इस बार भी आम चुनाव में उतर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश में क्रिकेट और राजनीति के बीच का अंतर तेजी से खत्म होते जा रहा है।

यहां पढ़िए: नवंबर 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) के अलावा, बांग्लादेश क्रिकेट बोड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन 2009 से सांसद हैं। नजमुल हसन को एक बार फिर अपने किशोरगंज निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन मिला है।

BCB के निदेशक भी लड़ेंगे चुनाव

वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोड (BCB) के निदेशक शफीउल आलम चौधरी को भी बांग्लादेश के 12वें संसदीय चुनाव के लिए मौलवीबाजार सीट से नामांकन मिला है। जबकि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान नईमुर रहमान, जो पहले ही सांसद रह चुके हैं, इस बार आम चुनाव के लिए मानिकगंज सीट पाने में नाकामयाब रहे।

आपको बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक्टिव खिलाड़ियों को राजनीति में बहुत कम उतरते हुए देखा गया है। शाकिब और मशरफे से पहले केवल श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 2010 के आम चुनावों में सांसद के पद के लिए लड़े थे। हालांकि, क्रिकेट से संन्यास के बाद कई सारे खिलाड़ियों ने राजनीति में हाथ आजमाया है।

Advertisement