मैदान में वापसी के लिए बेताब शाकिब अल हसन ने DPL 2022 के बीच में ही थामा नई टीम का हाथ

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए शाकिब अल हसन की उपलब्धता के बारे में अफवाहें भी खारिज हो गई है।

Advertisement

Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारी के लिए ढाका प्रीमियर लीग 2022 (DPL 2022) में हिस्सा लेंगे। उन्होंने मूल रूप से मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के साथ अनुबंध किया था, लेकिन टीम घरेलू टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के बाद सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। जिसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर अब शेष मैचों में लेजेंड्स ऑफ रूपगंज का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Advertisement
Advertisement

शाकिब अल हसन को ढाका प्रीमियर लीग 2022 (DPL 2022) के बाकी बचे मैचों में लीजेंड्स ऑफ रूपगंज की ओर से खेलने की मंजूरी दे दी गई  है। आपको बता दें, यह क्लब फिलहाल 11 मैचों के बाद 16 अंकों के साथ स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर है।  19 अप्रैल को, लीजेंड्स ऑफ रूपगंज के अध्यक्ष, लुत्फुर रहमान बादल ने शाकिब अल हसन के ढाका प्रीमियर लीग 2022 (DPL 2022) में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।

शाकिब अल हसन मैदान में वापसी के लिए तैयार है

इस घोषणा के साथ, श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए ऑलराउंडर की उपलब्धता के बारे में अफवाहें भी खारिज हो गई है। वह मई में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे।

लुत्फुर रहमान बादल ने क्रिकबज के हवाले से कहा, “वह (शाकिब अल हसन) हमारे अगले मैच से उपलब्ध होंगे। हमने अपने लीग स्टैंडिंग के कारण उन्हें नहीं चुना है, बल्कि मेरा उनके साथ जो रिश्ता है, और वह आने वाले समय में कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों का हिस्सा होंगे, जिसके कारण वह कुछ मैचों में खेलकर अभ्यास करना चाहते है, इसलिए उन्हें हमने अपनी टीम में शामिल किया है।”

आपको बता दें, शाकिब अल हसन ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। लेकिन वनडे सीरीज के दौरान ही उनके परिवार में कई सदस्यों के खराब  स्वास्थ्य के कारण उन्हें द्विपक्षीय दौरे को बीच में छोड़ कर स्वदेश लौटना पड़ा था। हालांकि, शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। घरेलू सीरीज का पहला टेस्ट 15 मई से खेला जाएगा।

Advertisement