LPL 2023: लंका प्रीमियर लीग में शाकिब अल हसन गाले ग्लेडिएटर्स और बाबर आजम कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलेंगे  - क्रिकट्रैकर हिंदी

LPL 2023: लंका प्रीमियर लीग में शाकिब अल हसन गाले ग्लेडिएटर्स और बाबर आजम कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलेंगे 

डेविड मिलर तीन बार की चैंपियन जाफना किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे

Shakib Al Hasan and Babar Azam (Image Credit- Twitter)
Shakib Al Hasan and Babar Azam (Image Credit- Twitter)

लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में बांग्लादेश वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन गाले ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। साथ ही आपको बता दें कि शाकिब के बांग्लादेश क्रिकेट टीम में साथी खिलाड़ी लिटन दास और अफीफ हुसैन भी उनके साथ ग्लेडिएटर्स की टीम में शामिल हो चुके हैं।

बता दें कि गाले ग्लेडिएटर्स की टीम में इन तीनों खिलाड़ियों को सीधी डील के तहत ड्राफ्ट किया गया है। तो वहीं एलपीएल में यह इन सभी खिलाड़ियों का पहला सीजन होगा और उन पर प्रदर्शन करने का दबाव होगा क्योंकि गाले कभी भी LPL खिताब जीतने में कामयाब नहीं रहे हैं।

दूसरी ओर आपको बता दें कि लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए ड्राफ्ट 11 जून को होने वाली है और इस ड्राफ्ट से पहले सभी 5 टीमों को छूट है कि वे सीधी डील की तहत किसी भी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

इसके अलावा आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलने वाले श्रीलंकाई इंटरनेशनल क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा को कैंडी फाल्कन ने दोबारा से रीसाइन कर लिया है। तो वहीं साउथ अफ्रीका के इंटरनेशनल खिलाड़ी डेविड मिलर जाफना किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे, जो आईपीएल के जारी 16वें सीजन में 13 मैचों में 255 रन बना चुके हैं।

कोलंबो स्ट्राइकर्स ने थामा बाबर आजम का हाथ

दूसरी ओर लंका प्रीमियर लीग 2023 में पहली बार भाग ले रही कोलंबो स्ट्राइकर्स ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को साइन किया है। इसके अलावा बाबर की ही टीम के साथी खिलाड़ी नसीम शाह एंव लंकाई खिलाड़ी मथीशा पथिराना को भी स्ट्राइकर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। साथ ही इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बाबर आजम कोलंबो स्ट्राइकर्स की कमान भी संभाल सकते हैं।

close whatsapp