शाकिब अल हसन की पत्नी ने खोला बड़ा राज, बताया क्यों बांग्लादेशी ऑलराउंडर ऑक्शन में रहा अनसोल्ड

2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ मेगा ऑक्शन में जाने वाले शाकिब को किसी ने नहीं खरीदा।

Advertisement

Shakib Al Hasan. (Photo Source: IPL/BCCI)

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की पत्नी ने हाल ही में समाप्त हुई 2022 आईपीएल नीलामी में ऑलराउंडर के अनसोल्ड रहने का कारण स्पष्ट किया है। शाकिब ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था लेकिन 34 वर्षीय खिलाड़ी को खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Advertisement
Advertisement

इस बीच, शाकिब अल हसन की पत्नी उमे हसन ने सोशल मीडिया पर यह स्पष्ट किया कि दो दिवसीय ऑक्शन के दौरान शाकिब को किसी फ्रेंचाइजी ने क्यों नहीं खरीदा। इसको लेकर उनकी पत्नी ने एक खुलासा अपने फेसबुक पोस्ट में किया है।

शाकिब अल हसन की पत्नी साकिब उमे अल हसन ने आलोचकों को जवाब देते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि, “ज्यादा उत्सुक होने से पहले यह जान लीजिए की दो टीमों ने उनसे (शाकिब से) पूरे सीजन मौजूद रहने के लिए पूछा था। लेकिन श्रीलंका सीरीज के कारण वह पूरे सीजन में नहीं खेल सकते थे। इसलिए उन्हें नहीं खरीदा गया जो कि बहुत बड़ा मसला नहीं है।”

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि, “यह अभी अंत नहीं है। अगला साल आएगा। अगर उन्हें चुना जाता तो श्रीलंका सीरीज छोड़नी पड़ती। अगर उन्हें चुना जाता तब भी आप यही कहते क्या? या फिर तब उन्हें आप अब तक गद्दार ठहरा चुके होते? आपकी उत्सुकता पर पानी फेरने के लिए माफी।”

शाकिब के आईपीएल रिकॉर्ड पर एक नजर

अप्रैल 2011 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले शाकिब अल हसन ने अब तक इस लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है। अपने हरफनमौला योगदान के साथ, वह 2012 और 2014 के संस्करणों में नाइट राइडर्स के आईपीएल खिताब जीतने वाले टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे। 71 आईपीएल मैचों में, उन्होंने अब तक 63 विकेट लेने के अलावा 793 रन बनाए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने सात साल के कार्यकाल के बाद, शाकिब 2018 आईपीएल नीलामी में 2 करोड़ में खरीदे जाने के बाद 11वें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद चले गए। ऑरेंज आर्मी के साथ उनका डेब्यू सीजन यादगार रहा जिसमें उन्होंने 239 रन बनाए और 14 विकेट भी लिए। सनराइजर्स उस वर्ष फाइनल पहुंचा, अंततः मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गया।

Advertisement