'हिम्मत कैसे हुई'- मार्कस स्टोइनिस पर भड़के पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हिम्मत कैसे हुई’- मार्कस स्टोइनिस पर भड़के पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर

मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने इस साल जून में वैध माना था।

Marcus Stoinis & Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)
Marcus Stoinis & Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल हाल ही में ओवल इनविंसिबल्स और सदर्न ब्रेव के बीच खेले गए द हंड्रेड टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन पर चकिंग का आरोप लगाया था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 27 गेंदों में 37 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। स्टोइनिस को आउट करने के लिए हसनैन ने एक बाउंसर का प्रयोग किया और उनका ये प्लान सफल रहा। क्योंकि स्टोइनिस ने मिड-ऑफ क्षेत्र में खड़े फील्डर को एक आसान कैच दिया। जब स्टोइनिस पवेलियन लौट रहे थे, तब उन्हें हसनैन की गेंदबाजी एक्शन का नकल करते हुए देखा गया। वह अपने एक्शन से यह बता रहे थे कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज चकिंग कर रहा था।

सोशल मीडिया पर इसका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अब इसको लेकर शोएब अख्तर की भी बड़ी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ट्वीट कर इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी। शोएब अख्तर ने कहा हसनैन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर मार्कस स्टोइनिस ने जो कुछ भी किया वो काफी शर्मनाक है।

आप ऐसा करने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं। निश्चित तौर पर आईसीसी इस मामले में चुप रही। अगर किसी को पहले ही इजाजत मिल चुकी है तो फिर किसी भी खिलाड़ी को सवाल उठाने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए।

यहां देखिए शोएब अख्तर का वो ट्वीट

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 9 जून को घोषणा कहा था कि मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी एक्शन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) के गेंदबाजी नियमों द्वारा मंजूरी दे दी गई है। ICC ने एक पुनर्मूल्यांकन के बाद पाया कि हसनैन की गेंदबाजी एक्शन वैध है। अब वो दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट सहित क्रिकेट के सभी रूपों में भाग ले सकता है और गेंदबाजी कर सकता है।

इंटरनेशल क्रिकेट में हसनैन की आंकड़ों की बात करें तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए कुल आठ वनडे खेले हैं और 37.91 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक पांच विकेट हॉल भी लिया है। T20I में, उन्होंने 18 मुकाबलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है और 30.70 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। हसनैन ने पाकिस्तान के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।

close whatsapp