हद से ज्यादा इमोशनल हो गए Mohammed Shami, फैन्स से मांगी सोशल मीडिया पर माफी - क्रिकट्रैकर हिंदी

हद से ज्यादा इमोशनल हो गए Mohammed Shami, फैन्स से मांगी सोशल मीडिया पर माफी

फिटनेस की रील वीडियो शेयर मोहम्मद शमी ने लिखा काफी इमोशनल कैप्शन।

Mohammed Shami (Image Credit-Instagram)
Mohammed Shami (Image Credit-Instagram)

सभी को उम्मीद थी की Mohammed Shami की BGT के जरिए टीम इंडिया में वापसी होगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जहां ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी शमी का नाम भारतीय टीम में नहीं आया है, उसके बाद शमी काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने इंस्टा पर रील वीडियो शेयर कर कैप्शन के जरिए मन की बात फैन्स को बता दी।

टीम इंडिया के लिए मुश्किल हुई WTC की डगर

एक तरफ Mohammed Shami की भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पा रही है, दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल में पहुंचने का सफर मुश्किल हो गया है। जहां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, 3 मैचों की इस सीरीज के 2 मैच लगातार कीवी टीम जीत गई है और सीरीज में अजय बढ़त बना ली है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज किसी चुनौती से कम नहीं होगी और वहां रोहित की सेना हार की कहानी लिखती है तो फिर WTC फाइनल में टीम इंडिया नहीं पहुंच पाएगी। वैसे अभी तक टीम इंडिया ने 2 बार WTC का फाइनल खेला है, एक बार टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और एक बार न्यूजीलैंड ने फाइनल हराया था।

फैन्स के साथ मन की बात शेयर की Mohammed Shami ने

*फिटनेस की रील वीडियो शेयर मोहम्मद शमी ने लिखा काफी इमोशनल कैप्शन।
*कैप्शन में लिखा- मैं प्रयास कर रहा हूं, अपनी गेंदबाजी फिटनेस में सुधार कर रहा हूं।
*आगे लिखा- घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा।
*साथ ही शमी ने लिखा- मैं सभी फैन्स और BCCI को SORRY बोलता हूं।

Mohammed Shami की इस रील का कैप्शन हुआ वायरल

एक नजर डालते हैं इस रील वीडियो पर भी

BGT के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

close whatsapp