IND vs AUS: स्टंप्स उखाड़ने के कलाकार हैं मोहम्मद शमी, यकीन न हो तो इस वीडियो को देख लें

चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

Mohammad Shami Marnus Labuschagne (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसका फायदा उठाते हुए कंगारू टीम ने पहले ही दिन में 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। लेकिन शुरूआत में शमी थोड़े लय से भटके हुए नजर आए जिसके बाद रोहित शर्मा ने उनको कुछ समय के लिए गेंद नहीं थमाई। लेकिन फिर वापसी करते हुए शमी ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

शमी ने नहीं तोड़ा रोहित शर्मा का भरोसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी शानदार नजर आए थे। लेकिन तीसरे मैच में उन्हें आराम दिया गया था। चौथे टेस्ट में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पहले दिन की शुरूआत में खराब गेंदबाजी करते हुए दिखे। जिसके बाद रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी पर लगाया।

अश्विन ने अटैक करते हुए उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड के बीच 61 रनों की साझेदारी को तोड़ते हुए ट्रैविस हेड को 32 रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। जब कप्तान रोहित शर्मा को लगा कि गेम अब कंट्रोल में हैं, तब उन्होंने फिर से शमी को गेंदबाजी के लिए बुलाया।

शमी ने भी कप्तान का भरोसा जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पारी के 23वें ओवर में मात्र 3 रन पर मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेज दिया। लाबुशेन उस गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलना चाहते थे लेकिन इनसाइड एज लगा और गेंद स्टंप्स पर जा लगी। मार्नस लाबुशेन के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें मार्नस लाबुशेन के विकेट का वीडियो-

वहीं बात मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 104 रन और कैमरून ग्रीन 49 रन पर क्रिज पर मौजूद हैं।

Advertisement