पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऐसी क्या गलती कर दी कि शेन वॉर्न को दो ट्वीट करने पड़ गए

शेन वार्न ने भारत की एक गलत रणनीति की ओर इशारा किया जिससे शायद उन्हें जीत नहीं मिली।

Advertisement

Shane Warne. (Photo Source: Getty Images)

शायद ही कभी आपने टीम इंडिया को घरेलू टेस्ट में कठिन समय का सामना करते हुए देखा होगा। हालांकि, न्यूजीलैंड ने कानपुर के ग्रीन पार्क में हाल ही में समाप्त हुए पहले टेस्ट में उन्हें चुनौती देने में कामयाब रही। कीवी टीम को पांचवें दिन खेल बचाना था लेकिन समय के साथ पिच लगातार बिगड़ रहा है था जिससे वहां खेलना बेहद मुश्किल हो गया था।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, कीवी टीम ने अपना दमखम दिखाया और रोमांचक मैच को ड्रॉ करने में कामयाब रही। हालांकि आखिरी सत्र में लगातार विकेट चटकाने के बाद ये मैच लगभग भारत के गिरफ्त में आ चुका था और हार न्यूजीलैंड के सिर पर थी। हालांकि, अंत में वो किसी तरह भारत को जीत से दूर रखने में सफल रहे।

इस बीच, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत की रणनीति में एक गलती की ओर इशारा किया, जिस वजह से शायद उन्हें जीत मिली। वॉर्न का मानना है कि अजिंक्य रहाणे के पास नई गेंद उपलब्ध थी लेकिन उन्होंने इसे तुरंत नहीं लिया। नई गेंद 80वें ओवर के बाद आने वाली थी लेकिन टीम इंडिया ने गेंद बदलने के लिए 84वें ओवर के अंत तक इंतजार किया।

इस फैसले से वॉर्न बिल्कुल चकित रह गए क्योंकि ग्रीन पार्क स्टेडियम में दिन के खेल के आखिरी 45 मिनट में रोशनी कम हो गई थी। वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “बहुत आश्चर्य हुआ कि भारत ने नई गेंद को तब नहीं लिया जब वह उपलब्ध थी !!!! अजीब बात है कि वो अभी भी पुरानी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं जब लाइट और ओवर खत्म हो रहे हैं।”

यहां देखिए शेन वॉर्न का वह ट्वीट

एक अन्य ट्वीट में, वॉर्न ने भारत के इस फैसले को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “क्या नई गेंद उपलब्ध होने पर पुरानी गेंद के साथ फेंके गए 4 ओवर इस मैच का टर्निंग पॉइंट होगा और न्यूजीलैंड को पिच पर रुकने दिया जाएगा या इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और भारत जीत जाएगा ?

यहां देखिए शेन वॉर्न का दूसरा ट्वीट

Advertisement