शेन वॉर्न के मुताबिक एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को इन खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

शेन वॉर्न के मुताबिक एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को इन खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहिए

शेन वॉर्न की प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर है मौजूद।

Shane Warne. (Photo Source: Getty Images)
Shane Warne. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज के शुरू होने में अब  एक सप्ताह से भी कम समय का समय बाकी रह गया है। दोनों टीमें 8 दिसंबर 2021 को ब्रिस्बेन के गाबा में पहले टेस्ट में आमने-सामने होंगी।और, इस टेस्ट से पहले, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपना आदर्श ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन चुना है।

शेन वॉर्न की प्लेइंग इलेवन में मात्र चार तेज गेंदबाज हैं मौजूद

वॉर्न का मानना है कि मार्कस हैरिस और डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करनी चाहिए। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी बल्लेबाजी क्रम में नंबर 3 और नंबर 4 स्थान पर काबिज होगी। ट्रैविस हेड और कैमरन ग्रीन वॉर्न की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 और नंबर 6 पर खेलेंगे।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एलेक्स कैरी पहले टेस्ट में कंगारुओं के लिए टेस्ट डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि वॉर्न ने कैरी को अपनी एकादश में नहीं चुना है। इसके बजाय, पूर्व लेग स्पिनर ने जोश इंगलिस को अपने विकेटकीपर के रूप में चुना है।

वॉर्न के गेंदबाजी आक्रमण में 3 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर शामिल है। वॉर्न के अनुसार पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैदान में उतरने वाले 3 तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस, जाय रिचर्डसन और जोश हेजलवुड हैं। टीम में एकमात्र स्पिनर की जगह अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन लेंगे।

शेन वॉर्न यकीनन टेस्ट मैच क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलने वाले सबसे महान गेंदबाज हैं। वार्न ने अपने टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए, साथ ही इस फॉर्मेट में उन्होंने  37 बार पांच विकेट हॉल भी लिए हैं। उन्होंने वर्ष 2007 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।

यहां देखिए पहले एशेज टेस्ट मैच के लिए लिए शेन वॉर्न की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस, पैट कमिंस (कप्तान), जाय रिचर्डसन, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

close whatsapp