अपने डॉक्यूमेंट्री के जरिए पाकिस्तान टीम की ‘मैच फिक्सिंग’ वाली पोल खोलने जा रहे हैं शेन वॉर्न
जब हम पाकिस्तान में हारते हैं, तो हमारे घर जला दिए जाते हैं, हमारे परिवारों के घर जला दिए जाते हैं- सलीम मालिक
अद्यतन - Jan 8, 2022 5:18 pm

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न क्रिकेट के मैदान पर जितना सुर्खियों में रहे उससे ज्यादा वह मैदान के बाहर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। करियर के दौरान विवादों से गहरा रिश्ता रखने वाले वॉर्न संन्यास के बाद भी अब तक इससे पीछा नहीं छुड़ा पाए हैं। एक बार फिर वो चर्चा में हैं और इस बार मैच फिक्सिंग को लेकर उन्होंने सनसनीखेज और हैरान करने वाला खुलासा किया है।
उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें रिश्वत का ऑफर दिया गया था। उनका कहना है कि मैच में खराब प्रदर्शन करने के लिए उन्हें कहा गया था। अमेजन प्राइम पर आने वाली डॉक्यूमेंट्री शेन में उन्होंने इसका खुलासा किया गया है। उन्होंने कहा है कि 1994 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के चौथे दिन उन्हें 2 लाख 76 हजार डॉलर (64,00,000 रुपये) की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
ये ऑफर पाकिस्तानी कप्तान सलीम मलिक ने उन्हें दिया था। सलीम मलिक ने उनसे कहा था कि उन्हें मुझसे मिलना है, वॉर्न ने कहा कि हमें पूरा भरोसा था कि हम मेजबान को हरा देंगे। दिग्गज गेंदबाज ने खुलासा करते हुए बताया कि वो मलिक से मिले भी और दोनों बैठकर मैच को लेकर बात करने लगे। मैंने उनसे कहा कि हां मुझे लगता है कि कल हम जीत जाएंगे।
इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि हम नहीं हार सकते। आप नहीं जानते कि अगर हम घर में ही हार गए तो हमारे घर जला दिए जाएंगे। वॉर्न ने कहा कि इसके बाद मलिक ने मुझे और टीम के मेरे साथी खिलाड़ी को दो लाख अमेरिकी डॉलर रिश्वत की पेशकश की। साथ ही मुझे मैच में वाइड डालने के लिए कहा गया।
मैच फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद मलिक पर आजीवन बैन लगाया गया था
जब ये बात मैच रेफरी और बाकी अधिकारीयों तक ये बात पहुंची तो सलीम मालिक पर क्रिकेट खेलने के लिए जीवनभर के लिए बैन लगा दिया गया था। साल 2000 में मलिक आजीवन प्रतिबंधित होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे उनके अलावा कई भारतीय क्रिकेटर भी मैच फिक्सिंग का आरोप झेल चुके हैं और इसके लिए सजा काट चुके हैं।