मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में शेन वार्न स्टैंड का हुआ अनावरण, देखिए तस्वीरें

शेन वार्न ने 1992 में MCG में टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला पांच-विकेट हॉल लिया था। इसी क्रिकेट ग्राउंड पर वह 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने थे।

Advertisement

Shane Warne Stand. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत दिग्गज लेग-स्पिनर शेन वार्न को श्रद्धांजलि देने 30 मार्च को करीब 50 हजार से ज्यादा लोग मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पहुंचे। इस राजकीय सम्मान समारोह के दौरान शेन वार्न के नाम से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के दक्षिणी स्टैंड का अनावरण भी किया।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, शेन वार्न का निधन 4 मार्च को थाइलैंड में हुआ था। दिवंगत स्पिनर कमरे में बेसुध पड़े मिले थे। वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने थाइलैंड गए थे। डॉक्टरों ने बताया उनकी मौत हार्ट अटैक के चलते हुई।

30 मार्च को पूरा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) शेन वार्न की याद में गमगीन दिखा। स्पिन के जादूगर को अंतिम विदाई देने क्रिकेट के अलावा अन्य क्षेत्र की भी मशहूर हस्तियां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) मौजूद थी।

MCG में शेन वार्न स्टैंड का हुआ अनावरण

दिवंगत ऑस्ट्रलियाई दिग्गज के तीन बच्चों ब्रुक, समर, और जैक्सन ने आधिकारिक तौर पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में नए शेन वार्न स्टैंड का अनावरण किया। शेन वार्न ने अपने करियर के कई शानदार प्रदर्शन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में दिए, जिसमें साल 2006 में टेस्ट क्रिकेट में अपना 700वां विकेट लेना, और साल 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका पहला पांच-विकेट हॉल शामिल है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में शेन वार्न को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्रायन लारा, मार्क टेलर, एलेन बॉर्डर, मर्व ह्यूज, नासिर हुसैन समेत अन्य दिग्गज क्रिकेटर पहुंचे थे, जिन्होंने दिवंगत स्पिनर से जुड़ी अलग-अलग यादों पर चर्चा की। क्रिकेट के अलावा, गोल्फर ग्रेग नॉर्मन, मशहूर सिंगर काइली मिनोग और हॉलीवुड एक्टर ह्यू जैकमैन ने भी शेन वार्न को अंतिम विदाई देने राजकीय सम्मान समारोह में हिस्सा लिया था।

ब्रायन लारा ने ESPNCricinfo के हवाले से कहा, “हम मेलबर्न से सिडनी तक दहशत में थे, यह सोचकर कि सब खत्म हो गया है।” जबकि मार्क टेलर ने कहा, “उन्होंने (शेन वार्न) धीमी गेंदबाजी को फिर से फैशनेबल बना दिया, उन्होंने इसे कूल बना दिया।”

मर्व ह्यूज ने कहा, “जितना अच्छा वह क्रिकेट के मैदान पर था, वह उससे पांच गुना बेहतर मैदान के बाहर था। वह सबसे वफादार लोगों में से एक थे जिन्हें आप जानते हैं। मुझे उन लोगों के लिए खेद है जो उनसे कभी नहीं मिले।”

Advertisement