IPL 2022: RR को फाइनल में पहुंचाते ही जोस बटलर को संजय मांजरेकर ने बताया दूसरा शेन वार्न

जोस बटलर ने अब तक 16 मैचों में 824 रन बनाए हैं।

Advertisement

Jos Buttler (Image Source: BCCI/IPL)

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद जमकर तारीफ की है।

Advertisement
Advertisement

जोस बटलर जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बल्ले के साथ शानदार फॉर्म में हैं, और उन्होंने अपने इसी फॉर्म को जारी रखते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को खेले गए दूसरे क्वालीफायर में  दस चौकों और छह छक्कों की मदद से 60 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली। जोस बटलर की इस बेहतरीन पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है।

राजस्थान रॉयल्स (RR) के वर्तमान रॉयल जोस बटलर हैं: संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा: “शेन वार्न पहले रॉयल थे, और जोस बटलर वर्तमान में राज करने वाले रॉयल हैं। जिस तरह जोस बटलर ने आज खेला, मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ हूं, उन्हें मेरा सलाम हैं। बटलर की पूरी पारी देखकर यह कहा जा सकता हैं कि वह राजस्थान रॉयल्स (RR) के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है, जो पूरी जिम्मेदारी के साथ खेल रहा हैं।

जोस बटलर ने जिस तरह से गेंदे आ रही थी, उस हिसाब से खेला, जिसके बावजूद उन्होंने 60 गेंदों में 106 रन बनाए। उन्होंने केवल जोश हेजलवुड के खिलाफ एक टी-20 क्रिकेट का स्ट्रोक खेला, बाकी सभी गेंदों का उन्होंने ढीली होने का इंतजार किया और अपने मानकों के अनुसार खेला।”

उन्होंने आगे कहा: “मुझे लगा था जोश हेजलवुड चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे मुझे आश्चर्य हुआ और मुझे लगता है कि आरसीबी (RCB) से यहीं चूक हो गई। अगर राजस्थान रॉयल्स (RR) की गेंदबाजी की बात करें, तो उन्होंने आज बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा का भी बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया। ट्रेंट बोल्ट से लेकर रविचंद्रन अश्विन और ओबेद मैककॉय सभी ने शानदार गेंदबाजी की।

Advertisement