‘वह हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं…’- शेन वॉर्न की पहली पुण्यतिथि पर भावुक हुए पूर्व दिग्गज एलन बॉर्डर

4 मार्च 2022 को थाईलैंड के एक होटल में हार्ट अटैक से शेन वॉर्न का निधन हुआ था।

Advertisement

Allan Border Shane Warne (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की आज पहली जयंती है। परिवार और फैंस अपने चहेते सितारे को भावुक अंदाज में याद कर रहे हैं। शेन वॉर्न का निधन पिछले साल 4 मार्च 2022 को थाईलैंड के एक होटल में हार्ट अटैक से हुआ था।

Advertisement
Advertisement

खिलाड़ी के निधन ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। आज शेन वॉर्न की पहली पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर फैंस और क्रिकेट जगत के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी दिवंगत दिग्गज गेंदबाज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नजर आ रहे हैं।

एलन बॉर्डर ने शेन वॉर्न को लेकर कही खास बात

शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे महानतम गेंदबाजों में से एक हैं। वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 1993 में खेली गई एशेज सीरीज में उन्होंने माइक गेटिंग को जिस गेंद पर आउट किया था उसे आज भी बॉल ऑफ द सेंचुरी माना जाता है। इस बीच शेन वॉर्न के पहली जयंती पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बॉर्डर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नजर आ रहे हैं। एलन बॉर्डर ने वॉर्न को ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है।

Sydney Herald पर शेन वॉर्न के बारे में बात करते हुए एलन बॉर्डर ने कहा, ‘वह ब्रेडमैन के लेवल के थे। सर डोनाल्ड ब्रेडमैन हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। लेकिन हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कौन है? यहां से एक शानदार विवाद की शुरूआत होती है। वॉर्न हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। जब शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में थे। ऑस्ट्रेलिया तब टेस्ट मैच जीत जाती थी, जैसा ब्रेडमैन की मौजूदगी में होता था।’

शेन वॉर्न भले इस दुनिया में आज नहीं हैं लेकिन वो अपने क्रिकेट फैंस और अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहने वाले हैं। गुरूवार 2 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उनकी याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें शेन वॉर्न के बच्चे के ब्रूक, जैक्शन और समर मौजूद थे। ब्रिटिश पॉप सिंगर श्रीरन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए थे।

Advertisement