शेन वॉर्न के मैनेजर ने बताया, आखिर कैसे हुई दिग्गज खिलाड़ी की मौत? - क्रिकट्रैकर हिंदी

शेन वॉर्न के मैनेजर ने बताया, आखिर कैसे हुई दिग्गज खिलाड़ी की मौत?

शेन वॉर्न का 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

Shane Warne
Shane Warne. (Photo by Daniel Pockett/Getty Images)

शेन वॉर्न के निधन की चौंकाने वाली खबर के साथ ही पूरा क्रिकेट जगत बिल्कुल सन्न हो चुका है। उनकी आधिकारिक टीम के अनुसार, महान क्रिकेटर का थाईलैंड में उनके विला में एक संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हालांकि, इस बीच उनके मैनेजर और करीबी दोस्त जेम्स इर्स्कीन ने उनके निधन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें कही हो।

इर्स्कीन के अनुसार, वॉर्न फॉक्स क्रिकेट से तीन महीने की छुट्टी लेने के बाद थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए आए थे। उन्होंने शाम को टहलने की भी योजना बनाई थी जिसके बाद वह बेहोश पाए गए और मेडिकल टीम को बुलाया गया। उनके अन्य प्रबंधकों में से एक, एंड्रयू नियोफिटो ने भी बताया कि वॉर्न ने उन्हें भी कुछ देर तक कोई जवाब नहीं दिया था।

शेन वॉर्न के मैनेजर जेम्स इर्स्कीन ने फॉक्स क्रिकेट से कहा कि, “उस रात हमारे ही एक साथी एंड्र्यू नियोफिटो का फोन आया था। वॉर्न तीन महीने की छुट्टी पर गया था। वह चाहते थे कि पूरे एक साल आराम से छुट्टी की तरह बिताए। वॉर्न को उस दिन 5 बजे ड्रिंक के लिए जाना था। नियोफिटो ने उनका दरवाजा सवा पांच बजे खटखटाया था, क्योंकि वॉर्न हमेशा सभी काम समय पर ही करते थे।”

वॉर्न को 20 मिनट तक CPR दिया गया: इर्स्कीन

इर्स्कीन ने बताया कि कैसे वॉर्न को 20 मिनट तक सीपीआर दिया गया था, लेकिन यह व्यर्थ चला गया और एक एम्बुलेंस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल ले जाने के 45 मिनट बाद, स्टार लेग स्पिनर को मृत घोषित कर दिया गया। उनके असमय निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेटर और प्रशंसक पहुंचे।

इर्स्कीन ने कहा कि, “जब उनकी तरफ से कुछ जवाब नहीं मिला तब हमें गड़बड़ी महसूस हुई। अचानक उनके पास आकर CPR देना शुरू कर दिया और 20 मिनट तक किया। इसके बाद एम्बुलेंस बुलाई और 20 मिनट का रास्ता तय कर अस्पताल पहुंचे। इसके 45 मिनट बाद मुझे फोन आया और बताया कि उनकी मौत हो चुकी है।

close whatsapp