शार्दुल ठाकुर को अब किस नाम से चिढ़ा रहे हैं भारतीय खिलाड़ी?

शार्दुल ठाकुर ने महज 31 गेंदों में बनाया अर्धशतक।

Advertisement

Shardul Thakur. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी की, जिसके बाद कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए हैं। शार्दुल की धमाकेदार बल्लेबाजी ने इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और टीम इंडिया की थोड़ी नाक भी बचा ली। वहीं उनकी ये फटाफट पारी देखने के बाद अब टीम इंडिया के साथी शार्दुल को इयान बॉथम के नाम से चिढ़ा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

शार्दुल ठाकुर का नाम इयान बॉथम से क्यों जोड़ा जा रहा है?

द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन जब शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने उतरे, तो मानों ऐसा लग रहा था कि ठाकुर टेस्ट में नहीं बल्कि टी-20 में बल्लेबाजी कर रहे हों। शार्दुल ने महज 36 गेंदों पर शानदार 57 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे। वहीं, इंग्लैंड के मैदान पर शार्दुल ठाकुर की खास पारी ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी उन्हें बॉथम के नाम से पुकार रह थे।

*शार्दुल ठाकुर ने महज 31 गेंदों में बनाया अर्धशतक।
*35 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर बना इतनी कम गेंदों पर अर्धशतक।
*1986 में इयान बॉथम ने इसी मैदान पर बनाया था 32 गेंदों पर अर्धशतक।
*न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉथम ने किया था ये कारनामा।

शार्दुल ठाकुर ने कई और रिकॉर्ड किए अपने नाम

इयान बॉथम का ये रिकॉर्ड तोड़ने के बाद ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस रिकॉर्ड के बारे में कुछ पता भी नहीं था, लेकिन अब मेरा नाम जब महान क्रिकेटर से जोड़ा जा रहा है तो मुझे अच्छा लग रहा है। साथ ही आपको बता दें कि शार्दुल ने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

*टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने ठाकुर।
*कपिल देव के नाम है भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड।
*कपिल देव ने अपने समय में सिर्फ 30 गेंदों पर पूरा किया था अर्धशतक।

Advertisement