अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान

रहाणे की माने तो टीम इंडिया के गेंदबाज अब बल्लेबाजी में भी कर रहे हैं फोकस।

(Photo by Daniel Pockett/Getty Images)
(Photo by Daniel Pockett/Getty Images)

कल से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है, जिसे लेकर भारतीय उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बयान दिया है। रहाणे का यह बयान टीम इंडिया की बल्लेबाजी से जुड़ा है, जो भारतीय टीम में जोश भरने का काम करेगा।

क्या बोले अजिंक्य रहाणे?

क्रिकेट पंडितों की मानें तो टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा मुश्किलों भरा रहने वाला है और टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इन्हीं चुनौतियों में से एक बल्लेबाजी की है, जिसमें प्रमुख बल्लेबाजों के साथ-साथ निचले क्रम को भी टीम का साथ देना होगा। अब इन्हीं पुछल्ले बल्लेबाजों को लेकर रहाणे ने अपनी बात रखी है।

*रहाणे ने कहा- शार्दुल ठाकुर टीम के लिए कर सकते हैं शानदार बल्लेबाजी।
*शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज और घेरलू क्रिकेट में की है अच्छी बल्लेबाजी- रहाणे।
*रहाणे के मुताबिक, बाकी गेंदबाज भी कर रहे हैं बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित।

प्रमुख गेंदबाजों पर क्या है अजिंक्य रहाणे की राय?

इस समय क्रिकेट में काफी बदलाव आ चुका है। खिलाड़ी अब हर विभाग में अपना 100 प्रतिशत देने में जुटे हैं। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर भी आपको टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बल्लेबाजी में भी कमाल करते दिख सकते हैं, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं ।

*बुमराह, शमी और इशांत भी लगातार नेट्स पर कर रहे हैं बल्लेबाजी- रहाणे।
*ये खिलाड़ी बल्लेबाजी की बदौलत टीम को दे सकते हैं 20-30 रनों का फायदा।
*रहाणे के मुताबिक, बल्लेबाजी में इन खिलाड़ियों से अच्छा करने की रहेगी उम्मीद।

पुजारा पर भी आया बयान

WTC में पुजारा अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसके बाद से उन्हें लगातार निशाने पर लिया जा रहा था। साथ ही उनकी शैली को लेकर भी सवाल उठाए गए थे, लेकिन रहाणे पुजारा के बचाव में आए हैं।

*पुजारा आएंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने- रहाणे।
*रहाणे के अनुसार, पुजारा नंबर-3 पर हैं टीम के सबसे मजबूत बल्लेबाज।
*ओपनिंग को लेकर अभी तक नहीं हुआ कुछ भी तय- रहाणे।

close whatsapp