शार्दुल ठाकुर ने वही किया जो मैं चाहता था, उसे मुझ पर भरोसा है: हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए हैं।

Advertisement

Shardul Thakur and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

भारत ने न्यूजीलैंड को 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हुए तीसरे वनडे मैच में 90 रनों से हराकर, वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। बता दें कि रोहित शर्मा ने काफी समय बाद इस मैच में अपने शतक के सूखे को खत्म किया, तो वही युवा शुभमन गिल ने भी 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

दूसरी तरफ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत ने गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर द्वारा लिए गए तीन महत्वपूर्ण विकेट के चलते न्यूजीलैंड को 295 रनों पर ऑल आउट कर मैच को अपने नाम किया। शार्दुल ठाकुर को इस शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।

वहीं मैच में भारतीय पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर के साथ सांतवें विकेट लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाने वाले हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद ठाकुर को लेकर बड़ा बयान दिया।

हार्दिक पांड्या ने शार्दुल ठाकुर को लेकर कही ये बड़ी बात

हार्दिक पांड्या ने शार्दुल को लेकर कहा कि मुझे खुशी थी कि उसे मुझ पर विश्वास है और वो मुझे गेम में प्लान करने देता है। लेकिन वह हमेशा अपना पाॅइंट रखता है और मैं उसे हमेशा सुनने की कोशिश करता हूं। लेकिन खेल के आखिर में मेरे विश्वास के कारण वह वही करता हैं, जो मैं चाहता हूं। इसलिए वह साझेदारी हुई और इसके लिए मैं उसका आभारी हूं। वह मेरी सुनता है।

बता दें कि मैच में हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इसके बाद गेंदबाजी में 6 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट भी निकाला। तो अब हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे और इस सीरीज के दौरान उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Advertisement