चाहे कोई कुछ भी बोले लेकिन शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या जितने अच्छे ऑलराउंडर नहीं हैं: स्कॉट स्टायरिस

शार्दुल ठाकुर ने अभी तक 19 वनडे मुकाबलों में 25 विकेट्स झटके हैं और 34.16 के औसत से 205 रन बनाए हैं।

Advertisement

Shardul Thakur. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस का मानना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या जितने अच्छे ऑलराउंडर नहीं है और वो बस भारतीय वनडे टीम में बैकअप जगह के लिए लड़ रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, ठाकुर को वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 16 खिलाड़ियों की इस स्क्वाड में 5 तेज गेंदबाज हैं जिनमें से एक ठाकुर भी हैं। हालांकि, ठाकुर का प्लेइंग XI में शामिल होना लगभग तय है।

स्पोर्ट्स 18 के शो ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ में स्कॉट स्टायरिस ने ठाकुर को लेकर कहा कि, ‘उनके पास एक चीज का लाभ है कि वो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उनके लिए नकारात्मक बात ये है कि हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से एक ऑलराउंडर के तौर पर काफी शानदार रहा है। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे हिसाब से शार्दुल ठाकुर हार्दिक पंड्या जितने अच्छे ऑलराउंडर नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘शार्दुल एक फ्रंटलाइन खिलाड़ी होने के बजाय एक बैकअप जगह के लिए लड़ रहे हैं। हमने ऐसे बहुत से मुकाबले देखे हैं जिसमें ठाकुर ने अच्छी बल्लेबाजी की है, टीम को जीत दिलाई है लेकिन यह उन्होंने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में किया है। लेकिन उनके अंदर बाउंड्री मारने की ताकत नहीं है, ना ही मुकाबले को खत्म करने की और ना ही आखिर में आकर तेजी से रन बनाने की।

बता दें, शार्दुल ठाकुर ने अभी तक 19 वनडे मुकाबलों में 25 विकेट्स झटके हैं और 34.16 के औसत से 205 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने एक नाबाद अर्धशतक भी जड़ा है।

मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के बीच काफी शानदार मुकाबला : स्कॉट स्टायरिस

स्कॉट स्टायरिस से जब मोहम्मद सिराज की भारतीय वनडे टीम में जगह के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि, ‘यह सब बैलेंस और आपस में टक्कर देने का खेल है। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी में काफी वैरायटी है। वो ज्यादा लंबे नहीं है, उनकी गेंदें ज्यादा उछाल प्राप्त नहीं करती लेकिन उनकी स्विंग काफी बेहतरीन रहती है और बल्लेबाजों को वो लगातार अपनी गेंदबाजी से परेशान करते हुए दिखते हैं।

सिराज का प्रदर्शन IPL के इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा था। मुझे उनसे बहुत उम्मीदें हैं लेकिन मोहम्मद शमी एक गेंदबाज के रूप में उनसे काफी आगे हैं।

Advertisement