इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका यह खिलाड़ी हुआ बाहर

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शार्दुल ठाकुर की जगह अंतिम एकादश में किस खिलाड़ी को मौका मिलता है।

Advertisement

Indian Cricket Team. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। जहां मेजबान इंग्लैंड टीम इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के बिना खेलने वाली है, तो वहीं जेम्स एंडरसन को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है।

Advertisement
Advertisement

अब भारतीय टीम को भी बड़ा झटका लगा है जिसमें कप्तान विराट कोहली ने इस बात की पुष्टी की है कि शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे। शार्दुल को पहले टेस्ट मैच में चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में शामिल किया गया था, जिसमें उनसे बल्लेबाजी की भी उम्मीद की गई थी। जिसमें उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए दोनों पारियों में 2-2 विकेट हासिल किए इसमें इंग्लैंड की पहली पारी में कप्तान जो रूट का भी विकेट शामिल है।

कप्तान कोहली ने भी सीरीज शुरू होने से पहले शार्दुल को लेकर उनकी काफी तारीफ की थी। वहीं लॉर्ड्स के विकेट को देखते हुए वह काफी बड़ी भूमिका टीम के लिए निभा सकते थे। नॉटिंघम टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी के दौरान शार्दुल को तकलीफ में देखा गया था और इसी कारण वह सिर्फ 13 ओवरों की गेंदबाजी कर सके थे।

कप्तान कोहली को तीसरे मैच से पहले फिट होने की उम्मीद

कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर शार्दुल को लेकर अपडेट देते हुए यह उम्मीद जताई है कि वह तीसरे टेस्ट मैच तक पूरी तरह फिट हो जायेंगे। हालांकि अब टीम को दूसरे मैच में उनकी जगह किस खिलाड़ी को शामिल करना है यह फैसला करना है। इसमें सबसे आगे नाम अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का चल रहा है, जिनका लॉर्ड्स के मैदान में रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है।

इशांत को पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आई थी कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं लेकिन दूसरे मैच में वह वापसी के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं।

Advertisement