मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लिखी विराट के लिए दिल छू देने वाली बात
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विराट के साथ कुछ तस्वीरों को किया इंस्टाग्राम पर पोस्ट।
अद्यतन - Oct 13, 2021 11:56 am

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का सफर IPL में खत्म हो चुका है, जहां टीम इस बार भी खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही। वहीं, KKR के खिलाफ खत्म हुए मैच के बाद खिलाड़ी भावुक भी नजर आए और कुछ खिलाड़ियों ने आखिरी बार कप्तानी कर रहे विराट कोहली के लिए मन की बात भी साझा की। इसमें से एक नाम युवा खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विराट के साथ खेलने को बताया सपना पूरा होने जैसा
समय के साथ विराट कोहली ने बतौर खिलाड़ी और कप्तान अपने आप में काफी बदलाव किए। IPL में सीजन दर सीजन इस बल्लेबाज का खेल निखरता ही चला गया, जिससे युवा खिलाड़ियों के बीच विराट का क्रेज बढ़ गया। अब मैच के बाद कई युवा खिलाड़ी विराट कोहली से बातचीत करते और सलाह लेते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किंग कोहली को लेकर एक पोस्ट साझा किया है।
*मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विराट के साथ कुछ तस्वीरों को किया इंस्टाग्राम पर पोस्ट।
*विराट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना सपने जैसा था- अजहरुद्दीन ।
*अजहरुद्दीन ने लिखा कि विराट के साथ खेलने को मैं शब्दों में नहीं बता सकता।
*विराट के साथ खेल कर मैं बेहतर खिलाड़ी और इंसान बना- मोहम्मद अजहरुद्दीन ।
अजहरुद्दीन का पोस्ट
KKR के खिलाफ मैच के बाद भावुक हो गए थे विराट
बतौर कप्तान RCB के लिए विराट अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मैच के बाद विराट भावुक नजर आए थे और उन्होंने कहा था कि सब चीजें एक तरफ है, मैं हमेशा RCB से खेलूंगा और टीम के लिए वफादार रहूंगा। साथ ही विराट ने टीम के वीडियो में साल 2016 वाले सीजन के बाद इस सीजन को सबसे खास बताया था।