‘मैं अभी भी समझने की कोशिश कर रहा हूं इसका क्या मतलब…’, 3D प्लेयर बहस पर बोले रवि शास्त्री
3D प्लेयर शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले एमएसके प्रसाद ने किया था।
अद्यतन - Feb 11, 2023 12:35 pm

पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रह चुके रवि शास्त्री ने 3D प्लेयर परिभाषा को लेकर बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। बता दें कि शास्त्री का ये कमेंट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे, बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की कमेंट्री के दौरान सुनने को मिला।
भारतीय क्रिकेट में 3D प्लेयर नाम का शब्द साल 2019 की वर्ल्ड कप टीम जब चुनी गई थी तब सामने आया था। आपको याद हो कि उस समय टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर रहे एमएसके प्रसाद ने अंबाती रायडु की जगह विजय शंकर को चुनने की वजह बताते हुए कहा था कि समिति ने शंकर को एक 3D प्लेयर होने के नाते चुना है।
शास्त्री ने 3D प्लेयर पर रखी अपनी राय
इस बीच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कंमेंट्री पैनल में दिनेश कार्तिक के अलावा मैथ्यू हैडन और रवि शास्त्री मौजूद थे। मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जडेजा खेल के दूसरे दिन जब पचास रन पर पहुंच चुके थे, तो उस समय जडेजा को मैथ्यू हैडन ने 3D प्लेयर बताया था।
वहीं कार्तिक जो कमेंट्री में हैडन के साथ थे, उन्होंने कहा कि विश्व क्रिकेट में 3D प्लेयर एक बहुत ही संवेदनशील टाॅपिक है। इसके बाद हैडन ने रवि शास्त्री ने पूछ ही लिया कि उनकी इस मसले पर क्या राय है। बता दें कि साल 2019 में शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे और उन्होंने इस मसले पर अपनी राय रखी।
उन्होंने कहा, अच्छा, जब एक खिलाड़ी को कुछ समय पहले चुना गया और चयनकर्ताओं में से एक ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वह एक 3D प्लेयर था। मैं अभी भी समझने की कोशिश कर रहा हूं कि 3D प्लेयर का क्या मतलब है।