ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह धाकड़ पूर्व तेज गेंदबाज अब बांग्लादेश टीम के गेंदबाजी कोच के जिम्मेदारी में दिखा रहा रुचि - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह धाकड़ पूर्व तेज गेंदबाज अब बांग्लादेश टीम के गेंदबाजी कोच के जिम्मेदारी में दिखा रहा रुचि

शॉन टैट बंगलादेश प्रीमियर लीग (BPL) में तेज गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य करते हुए जल्द ही नजर आएंगे।

Shaun Tait of the Hobart Hurricanes
Shaun Tait. (Photo by Darrian Traynor/Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच के पद के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई हैं। टेट को हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की टीम चटगांव चैलेंजर्स के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।

जल्द ही ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज 21 जनवरी से शुरू होने वाली बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में चटगांव चैलेंजर्स के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य करते हुए बांग्लादेश में नजर आएंगे।

अब उन्होंने 19 जनवरी को कहा कि वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। बता दे ओटिस गिब्‍सन के जाने के बाद से यह पद खाली है और टेट ने कहा कि अगर उनके पास यह मौका आता हैं तो वह निश्चित रूप से इस मौके को हाथ से नहीं जाने देंगे।

शॉन टेट ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच के पद के लिए दिखाई हरी झंडी

टेट ने कहा कि, ‘मैं बिल्कुल इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हूं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के पास सोचने का कुछ समय है कि वो किसके साथ जाना चाहते हैं। यह उनके लिए बहुत अच्छा काम होगा।’

ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने कहा कि सामान्य तौर पर बांग्लादेश क्रिकेट अभी जिस स्तर पर है, वहां बहुत सारे अच्छे युवा खिलाड़ी हैं और वे महान खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने आगे कहा शरीफुल इस्लाम एक आक्रामक बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। वह इस टीम में बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं। शरीफुल ने जितना क्रिकेट खेला, वह उन्हें जानने के लिए पर्याप्त है, इसलिए मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में इस समय काफी सारे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं और अगले पांच से सात साल बांग्लादेश में क्रिकेट के लिए रोमांचक होने वाले हैं।

बता दें, BCB के क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने क्रिकबज्ज को बताया कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि टेट उनके साथ बतौर तेज गेंदबाजी कोच काम करना चाहते हैं और कहा कि उनका BPL में प्रदर्शन हमारे लिए इस फैसले को करने के लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है।

close whatsapp