प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर की पूर्व महिला खिलाड़ी मिताली राज की तारीफ

मन की बात कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने की मिताली राज की तारीफ।

Advertisement

Mithali Raj & Narendra Modi (Photo Source: Twitter)

जब मिताली राज ने इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, तो दुनिया भर से शुभकामनाएं दी गईं। क्रिकेट फैंस ने भारतीय क्रिकेट में उनकी अपार सफलता और उनके योगदान के लिए उनका आभार जताया। इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में मिताली को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी।

Advertisement
Advertisement

दिग्गज महिला क्रिकेटर ने 8 जून को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। दाएं हाथ की बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं, उन्होंने  50.68 की प्रभावशाली औसत से कुल 7805 रन बनाए। पूर्व भारतीय कप्तान ने 64 अर्धशतक भी अपने नाम किए, जो महिलाओं के एकदिवसीय मैचों में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है।

भारतीय प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो कार्यक्रम, मन की बात पर अपने श्रोताओं से बात की, और पूर्व भारतीय क्रिकेटर को एक अद्भुत करियर के लिए बधाई दी। उन्होंने देश में युवा एथलीटों पर उनके प्रभाव के बारे में भी बताया क्योंकि कई युवा, खासकर लड़कियां मिताली राज को अपना आदर्श मानती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर की मिताली राज की तारीफ

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आज भारत की सर्वाधिक प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक मिताली राज की भी चर्चा करना चाहूंगा। उन्होंने इसी महीने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, जिसने कई खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया है। मैं, मिताली को उनके भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।

भारत की महिला टीम ने मिताली के बाद नए युग की शानदार शुरुआत। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। भारतीय कप्तान ने T20I में पूर्व भारतीय कप्तान के 2364 रनों के आंकड़ों को भी पार कर लिया और इस प्रारूप में भारत के प्रमुख रन-स्कोरर बन गए।

Advertisement