‘वह परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी कर रही जो उसे खास…’- हरमनप्रीत कौर की तारीफ में रीमा मल्होत्रा ने पढ़े कसीदे
गुजरात जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने 51 रनों की पारी खेली।
अद्यतन - मार्च 15, 2023 5:03 अपराह्न

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक लीग के पांचों मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इस वक्त पर पाइंट्स टेबल में नंबर-1 स्थान पर काबिज है। कप्तान हरमनप्रीत कौर कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी जमकर जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही है।
हरमनप्रीत कौर सीजन में अब तक तीन अर्धशतक जड़ चुकी है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में हरमनप्रीत ने टीम के लिए शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी रीमा मल्होत्रा हरमनप्रीत की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रही है।
वह स्मार्ट बल्लेबाजी कर रही हैं- रीमा मल्होत्रा
हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जांयट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 30 गेंदो में 51 रनों की पारी खेली थी। जिसके बदौलत मुंबई इंडियंस ने बोर्ड पर 162 रन लगाए थे। जिसके बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने गुजरात जायंट्स को 20 ओवर में 107 रन पर रोक दिया और मुंबई ने 55 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।
पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी रीमा मल्होत्रा मुंबई इंडियंस के जीत के बाद स्पोर्ट्स 18 पर हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने उसकी पारी में शानदार शॉट सिलेक्शन देखे। जिसे आप एक पारी का निर्माण करना कहते हैं। उसने पहले पिच को ध्यान से समझा और फिर बल्लेबाजी शुरू की। मैं इसे एक स्मार्ट बल्लेबाजी कहूंगी।’
रीमा मल्होत्रा ने आगे कहा, ‘हरमनप्रीत कौर अपनी बल्लेबाजी को लेकर अब मैच्योर हो गई है। पहले जब वो आती थी तब वो सीधा गेंद को हिट करने के लिए तैयार रहती थी। लेकिन उसने अब इसे सुधार लिया है। अब वह जानती है कि क्रिज पर उसका मौजूद होना कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है।’
हरमनप्रीत सबसे खास खिलाड़ी है- रीमा मल्होत्रा
रीमा मल्होत्रा ने आगे खुलासा किया कि हरमनप्रीत कौर परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करती है। रीमा मल्होत्रा ने कहा, ‘जब आप क्रिज पर समय बिताते हैं फिर आप जहां चाहे वहां रन बना सकते हैं। हरमनप्रीत कौर जानती है कि कहां संभल कर और कहां गेयर बदलकर बल्लेबाजी करनी है। जिसके चलते वह सबसे खास खिलाड़ी है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी के तौर पर आपको अपने फॉर्म का सही इस्तेमाल करना चाहिए और वहीं काम इस वक्त हरमनप्रीत करती हुए नजर आ रही है।’