'यह उनकी पूरी प्लानिंग थी...', दिल्ली कैपिटल्स के 42 रनों की जीत के बाद मेग लैनिंग पर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यह उनकी पूरी प्लानिंग थी…’, दिल्ली कैपिटल्स के 42 रनों की जीत के बाद मेग लैनिंग पर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

WPL में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 मार्च को हुए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से शिकस्त दी।

Aakash Chopra Meg Lanning Shefali Verma (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra Meg Lanning Shefali Verma (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत हासिल की। पांच बार वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान मेग लैंनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स शानदार नजर आ रही है। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत के बाद क्रिकेट कमेंटटेर आकाश चोपड़ा ने मेग लैनिंग की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।

मेग लैनिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे आकाश चोपड़ा

7 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने 42 गेंदो में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने 212 रनों का विशाल लक्ष्य यूपी वॉरियर्स के सामने रखा था।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना पाई। आकाश चोपड़ा ने मेग लैनिंग की तारीफ करते हुए कहा कि लैनिंग ने शेफाली वर्मा का विकेट बचाने की कोशिश की थी।

मैच के बाद यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘यह मेग लैनिंग का पूरा प्लान था। जब शबनम इस्माइल ने गेंदबाजी की शुरूआत की तब लगा वह उन्हें आउट कर देंगी। उन्होंने शुरू में सरवाइव करने की कोशिश की। लेकिन फिर बाद में उन्होंने बल्ले से प्रहार करना शुरू कर दिया। वह शेफाली वर्मा को बचा रही थी। उन्होंने शेफाली को इस्माइल की सिर्फ एक गेंद खेलने को दी। मुझे लगता है वह बहुत स्मार्ट मूव था।’

शेफाली बहुत रिस्क लेकर खेल रही: आकाश चोपड़ा

शेफाली वर्मा यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गई। आकाश चोपड़ा के मुताबिक शेफाली वर्मा लीग में कुछ ज्यादा ही रिस्क लेकर खेलते हुए नजर आ रही हैं। आकाश चोपड़ा ने शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी को लेकर आगे बात करते हुए कहा, ‘शेफाली वर्मा कुछ अलग ही अंदाज में खेलते हुए नजर आ रही हैं। वह बहुत ही ज्यादा रिस्क लेकर खेल रही हैं जो मेरे मुताबिक बिल्कुल भी सही नहीं है।’

close whatsapp