शेफील्ड शील्ड फाइनल: एशले चंद्रसिंघे ने WA के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक खेली 46 रन की नाबाद महत्वपूर्ण पारी

शेफील्ड शील्ड फाइनल के पहले दिन विक्टोरिया ने खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 194 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Ashley Chandrasinghe (Pic Source-Twitter)

शेफील्ड शील्ड फाइनल के पहले दिन विक्टोरिया ने खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 194 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से एशले चंद्रसिंघे ने 266 गेंदों में 46 रन की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली। बता दें, यह मुकाबला वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने विक्टोरिया के टॉप और मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

Advertisement
Advertisement

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से लांस मॉरिस, जोल पेरिस और एरोन हार्डी ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो-दो विकेट झटके जबकि मैथ्यू कैली और कोरी रोचिचोली ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। एशले चंद्रसिंघे की बात की जाए तो वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इस मैच में उन्हें प्रमोट किया गया और ओपनर के रूप में खिलाया गया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इस मैच में विटोरिया में शामिल किया जाएगा क्योंकि पिछली 5 पारियों में उन्होंने महज 25 रन बनाए हैं।

टीम के कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी इस मैच में वापसी की। ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक विटोरिया कप्तान ने कहा कि, ‘ एश बाहर थे और फिर उनकी वापसी हुई। सच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। पूरा दिन खेलना आसान बात नहीं होती है। उन्होंने काफी चुनौती वाली बल्लेबाजी की और सभी का दिल जीत लिया।’

इस समय मुझे बोनस प्वाइंट से कोई मतलब नहीं है: पीटर हैंड्सकॉम्ब

बता दें, जहां एक तरफ विटोरिया लगातार अंतराल में अपने विकेट गंवा रही थी वहीं दूसरी ओर एशले चंद्रसिंघे ने छोर को संभाला और पूरे दिन बल्लेबाजी की। दूसरे सत्र के दौरान उन्होंने 74 गेंदों में मात्र 5 रन बनाए। जब तक एशले चंद्रसिंघे क्रीज पर डटे हुए हैं तब तक विटोरिया भी काफी खुशी महसूस कर रही होगी। पहली पारी में उन्होंने अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्पोर्ट्स तक पहुंचाने का जिम्मा उठा लिया है।

विटोरिया के कप्तान ने आगे कहा कि, ‘इस समय में बोनस अंक के बारे में कुछ भी नहीं सोच रहा हूं। हम बस मैदान पर उतरेंगे और इस खेल को जीतने की कोशिश करेंगे। हमारा इस समय पूरा फोकस इसी पर है।’

एशले चंद्रसिंघे के साथ टॉड मर्फी इस समय क्रीज पर डटे हुए हैं। मर्फी ने हाल ही में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 14 विकेट झटके थे।

Advertisement