PSL 2023: शेल्डन कॉटरेल और कीरोन पोलार्ड की बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत फाइनल में पहुंची मुल्तान सुल्तांस

मुल्तान सुल्तान की ओर से कीरोन पोलार्ड ने 34 गेंदों में एक चौका और 6 छक्के की मदद से बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisement

Kieron Pollard and Sheldon Cottrell (photo source : twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग का क्वालीफायर मुकाबला बुधवार को मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम मुल्तान सुल्तान ने 84 रनों के बड़े अंतर से जीतकर तीसरी बार फाइनल में एंट्री ले ली।

Advertisement
Advertisement

कीरोन पोलार्ड ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी 

बता दें मुल्तान सुल्तान की ओर से कीरोन पोलार्ड ने शानदार पारी खेली। दरअसल उन्होंने 34 गेंदों में एक चौका और 6 छक्के की मदद से बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। कीरोन पोलार्ड ने लाहौर कलंदर्स  के खिलाफ 57 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए।

वहीं इस टीम के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने 33, टिम डेविड ने 22 और उस्मान खान ने  29 रनों की पारी खेली।  दरअसल उस्मान खान, जिन्होंने पिछले गेम में पीएसएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ा था, उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। उन्होंने  26 गेंदों में 29 रन बनाए। हालांकि राशिद खान ने 13वें ओवर में मोहम्मद रिजवान को 33 रन के स्कोर पर आउट किया। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम मात्र  76 रन ही बना सकी।

लाहौर कलंदर्स की ओर से हारिस रउफ ने तीन विकेट लिए, वहीं जमान खान और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया। हालांकि वहीं दूसरी ओर मुल्तान सुल्तान के खिलाड़ी शेल्डन कॉटरेल ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में मात्र  20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। साथ ही उस्मान मीर के खाते में दो विकेट आया जबकि अनवर अली, अब्बास अफरीदी, इसानुल्लाह और कीरोन पोलार्ड ने भी एक-एक विकेट लिए।

बता दें लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 47 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं निकाल पाए। वहीं ट्विटर पर फैंस इस मुकाबले को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

 

 

Advertisement