भारत ने दक्षिण अफ्रीका ट्राई-सीरीज और महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए किया टीम का ऐलान

भारत साल 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में उपविजेता रहा था।

Advertisement

India Women (Image Source: BCCI Women Twitter)

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 28 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी ट्राई-सीरीज और आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के स्क्वॉड की घोषणा की। भारत साल 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में उपविजेता रहा था।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका सात मैचों की T20I ट्राई-सीरीज में वेस्टइंडीज और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जिसके मैच 19 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक खेले जाएंगे। इस ट्राई-सीरीज का शुरुआत 19 जनवरी को पूर्वी लंदन के बफेलो पार्क में दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत मैच के साथ होगी।

यह T20I ट्राई-सीरीज तीनों टीमों के लिए 10 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का सुनहरा मौका प्रदान करेगी, और साथ ही मेगा इवेंट से पहले मेहमान टीमों की दक्षिण अफ्रीकी स्थितियों में खुद को ढालने का भी अवसर देगी।

इस बीच, भारतीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिखा पांडे ने आगामी ट्राई-सीरीज और आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 दोनों टूर्नामेंट के लिए टीम में वापसी की है। हालांकि, पूजा वस्त्राकर की दोनों प्रतियोगिताओं में उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करती है। हरमनप्रीत कौर ट्राई-सीरीज और आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 दोनों में भारत की कप्तानी करेगी, वहीं स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी।

यहां देखिए T20I ट्राई-सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड –

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा ( विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे।

यहां देखिए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड –

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

Advertisement