IPL 2024: बतौर कप्तान कैसा है Shikhar Dhawan का रिकॉर्ड, क्या कहते हैं आंकड़े? सब जानिए यहां

पिछले सीजन में शिखर धवन की कप्तानी में ही खेली थी पंजाब किंग्स

Advertisement

Shikhar Dhawan (Photo Source: Twitter)

IPL 2024 का आगाज होने में अब सिर्फ 7 दिन शेष है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं और दोनों ने पांच-पांच बार खिताब अपने नाम किया है। हालांकि, कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जिन्होंने एक बार भी खिताब नहीं जीता है और पंजाब किंग्स उसमें से एक टीम है।

Advertisement
Advertisement

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पंजाब किंग्स के वर्तमान कप्तान है और टीम पिछले सीजन उनकी कप्तानी में ही खेली थी। 2023 सीजन में अच्छी शुरुआत के बाद टीम लड़खड़ा गई और परफॉर्म नहीं कर सकी। इस लेख में हम पंजाब किंग्स के वर्तमान कप्तान शिखर धवन की कप्तानी जीत का विश्लेषण कर रहे हैं।

बतौर कप्तान IPL में Shikhar Dhawan के आंकड़े

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ओवरऑल कुल 22 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 8 में जीत मिली है, जबकि 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 36.37 रहा है। इन मैचों में से उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 12 मैचों में कप्तानी की है। इसमें चार मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली है। जबकि जीत प्रतिशत 33.33 रहा है।

वहीं धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 10 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें 4 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान जीत प्रतिशत 40 का रहा है।

ये रहे आंकड़े –

ओवरऑल: मैच- 22, जीत- 8, हार- 14, जीत प्रतिशत- 36.37
पंजाब किंग्स के लिए : मैच- 12, जीत- 4, हार- 8, जीत प्रतिशत- 33.33
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए : मैच- 10, जीत- 4, हार- 6, जीत प्रतिशत- 40

पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम को 14 मुकाबलों में से 6 में जीत नसीब हुई थी, जबकि 8 में उसे शिकस्त मिली। और टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर रही थी। आपको बता दें कि पंजाब 2014 के बाद से अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका है, जब वह टेबल टॉपर रहे थे। इसके साथ ही वह अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सका है।

IPL 2024 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वॉड:

शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, राइली रूसो, शशांक सिंह, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रज़ा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल।

 

Advertisement