इन दिनों Rome में समय काट रहे हैं Shikhar Dhawan, एक बढ़कर एक तस्वीरें की हैं पोस्ट
Shikhar Dhawan लगातार अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
अद्यतन - Jul 22, 2024 5:49 pm

बल्लेबाज Shikhar Dhawan अब मैदान पर कम और सोशल मीडिया पर ज्यादा नजर आते हैं, जहां आए दिन उनका कोई ना कोई पोस्ट सामने आ ही जाता है। इस बीच शिखर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, इन तस्वीरों में शिखर वहीं नजर आ रहे हैं जहां कुछ दिनों पहले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा गए थे।
फैन्स को बहुत याद आती है Shikhar Dhawan की
Shikhar Dhawan को मिस्टर ICC का टैग मिला हुआ था, लेकिन वक्त के साथ-साथ गब्बर भारतीय टीम से दूर होते गए। वहीं अब शिखर सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट शेयर करते हैं, उसके कमेंट बॉक्स में फैन्स लिखते हैं कि वो शिखर को टीम इंडिया में काफी मिस करते हैं और कुछ फैन्स उनकी पुरानी पारियों के बारे में भी लिखते हैं।
खास जगह से Shikhar Dhawan ने खास तस्वीरें शेयर की
*Shikhar Dhawan लगातार अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
*इसी कड़ी में एक बार फिर से गब्बर ने इंस्टा पर अपनी तीन तस्वीरें पोस्ट की।
*इन तस्वीरों में Rome जैसी खूबसूरत जगह पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं शिखर।
*साथ ही अपनी इन तस्वीरों में काफी ज्यादा कूल लग रहे हैं शिखर धवन।
Shikhar Dhawan की ये तस्वीरें नहीं देखी क्या आपने?
कुछ दिनों पहले भी एक खास पोस्ट शेयर किया था
धीरे-धीरे टीम इंडिया से कटा गब्बर का पत्ता
जी हां, शिखर धवन पहले टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप खेलते थे, जहां वो भारतीय टीम से कुल 34 टेस्ट मैच के अलावा 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। सबसे पहले शिखर की टेस्ट टीम से छुट्टी हुई थी, जहां आखिरी बार वो साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में नजर आए थे। जिसके बाद 2021 में उन्होंने टीम इंडिया से अपना आखिरी टी20 मैच खेला था, तो साल 2022 में वो आखिरी बार टीम इंडिया से वनडे मैच खेलते हुए नजर आए थे। वहीं अब उनके लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं और IPL में भी वो पहले की तरह बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं अब।