शिखर धवन का यह अनोखा रिकॉर्ड, विराट कोहली को भी पछाड़ा

Advertisement

2018 खत्म होने को है और अब साल का हिसाब-किताब शुरू हो गया है। बात करते हैं वनडे क्रिकेट की। 2018 के दौरान वनडे मैचों में कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली। भारतीय टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर शिखर धवन, विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है।

Advertisement
Advertisement
Virat Kohli of India celebrates. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

बात करते हैं वनडे क्रिकेट में साल 2018 में चौके लगाने की। इस साल सबसे ज्यादा चौके किसने मारे? इसका जवाब है शिखर धवन। शिखर ने 19 वनडे 2018 में खेले। 897 रन बनाए और 127 चौके मारे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा वनडे में 2018 में सर्वाधिक चौके लगाए गए हैं। दूसरे नंबर पर हैं इंग्लैंड के जॉनी बेयरेस्टो। जॉनी ने 22 वनडे खेले। 1025 रन बनाए और 124 चौके लगाए। बेयरेस्टो। के लिए यह साल बहुत अच्छा बीता।

भारत के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वैसे तो कोहली ने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली ने 2018 में 14 वनडे खेले हैं और 123 चौके लगाए। हालांकि कोहली ने धवन से 5 मैच कम खेले हैं और चौकों का अंतर सिर्फ 4 का है, लेकिन जब सूची बनती है तो सबसे बड़ा नंबर ही ऊपर आता है। चौथे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। 19 वन डे में उन्होंने 1030 रन बनाए और 104 चौके जमाए।

पाकिस्तान के फखर जमान को पांचवां नंबर मिला है। उन्होंने 17 वन डे खेले। 875 रन बनाए और 101 चौके लगाए। 2018 में वन डे में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में टॉप 5 में से 3 भारतीय हैं। जो भारतीय बल्लेबाजों के दबदबे को दर्शाता है।

Advertisement